VIDEO: गेंद नाली में गई या फोटोग्राफर के बैग में? BBL मैच में जेक फ्रेजर मैकगर्क के साथ हुआ मजेदार कन्फ्यूजन

Updated: Mon, Dec 15 2025 19:14 IST
Image Source: X

बिग बैश लीग (BBL 2025-26) में मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिसबेन हीट के मुकाबले के दौरान जेक फ्रेजर मैकगर्क एक मजेदार घटना का हिस्सा बने, जब चौके के बाद गेंद अचानक गायब हो गई और मैदान पर खोजबीन शुरू हो गई। हालांकि मुकाबला उनकी टीम के पक्ष में ही रहा। टिम सेफर्ट के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत मेलबर्न रेनेगेड्स ने 14 रन से जीत हासिल की।

बिग बैश लीग 2025-26 के दूसरे मुकाबले में सोमवार (15 दिसंबर) को मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिसबेन हीट के बीच खेले गए मैच में एक दिलचस्प और हास्यपूर्ण घटना देखने को मिली। यह वाकया ब्रिसबेन हीट की पारी के 15वें ओवर में सामने आया, जब ह्यू वेईबेगन ने मैथ्यू स्पूर्स की गेंद पर चौका जड़ा।

चौका लगने के बाद गेंद बाउंड्री के पार तो गई, लेकिन अचानक नजरों से ओझल हो गई। इसके बाद मैदान के बाहर गेंद की तलाश शुरू हो गई। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के युवा स्टार बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क बाउंड्री के बाहर लेटकर गेंद ढूंढते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

कुछ देर की खोजबीन के बाद पता चला कि गेंद किसी नाली में नहीं, बल्कि बाउंड्री के पास बैठे एक फोटोग्राफर के बैकपैक में फंस गई थी। इसके बाद गेंद को बरामद किया गया और मैच दोबारा शुरू हुआ।

VIDEO:

मैच की बात करें तो मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में ब्रिसबेन हीट ने 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए और मुकाबला 14 रन से हार गई। ह्यू वेईबेग 20 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जिमी पीरसन की 22 गेंदों में अर्धशतकीय पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

Also Read: LIVE Cricket Score

मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए टिम सेफर्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 56 गेंदों में 102 रन की विस्फोटक पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, BBL डेब्यू कर रहे शाहीन शाह अफरीदी के लिए यह मैच यादगार नहीं रहा और उन्होंने 2.4 ओवर में 43 रन लुटा दिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें