VIDEO: कार्तिक और सिराज ने की बच्चों वाली गलती, विराट कोहली हुए आग बबूला

Updated: Mon, Apr 03 2023 12:10 IST
Image Source: Google

IPL 2023: विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के तूफानी अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2023 के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 171 रन बनाए थे लेकिन आरसीबी के सामने ये लक्ष्य बौना साबित हुआ और बैंगलोर ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

इस मैच को बेशक आरसीबी ने जीत लिया लेकिन इसके बावजूद इस मैच में उनकी कई खामियां देखने को मिली और उन्हीं खामियों में से एक थी उनकी ग्राउंड फील्डिंग। इस मैच में आरसीबी के फील्डर्स ने आसान कैच भी टपरकाए और उन्हीं में से एक कैच था मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का लड्डू कैच, जो दिनेश कार्तिक और मोहम्मद सिराज की गलती से छूट गया।

इस समय सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा सिराज की गेंद पर हवाई शॉट खेलने की कोशिश में शॉट को मिसटाइम कर देते हैं और गेंद 30 यार्ड सर्कल में हवा में चली जाती है। इस कैच को पकड़ने के लिए सिराज और विकेटकीपर कार्तिक भाग पड़ते हैं और दोनों यहां स्कूल बॉय वाली नादानी करते हुए कॉलिंग नहीं करते हैं जिसके चलते दोनों एक दूसरे से टकरा जाते हैं और सिराज के हाथों से कैच भी टपक जाता है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इस आसान कैच को ड्रॉप होता देख विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक होता है। विराट गुस्से से आग बबूले नजर आते हैं। इस घटना का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अगर इस मैच की बात करें तो विराट कोहली ने 49 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेलकर बाकी टीमों के लिए चेतावनी जारी कर दी है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली इस खतरनाक फॉर्म को कब तक जारी रखते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें