क्या है 'बैज़बॉल' क्रिकेट? जिससे 3 दिन आगे रहने के बाद भी पिछड़ा भारत
What is BazBall: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में एक शब्द जो बार-बार रह रहकर हमारे कानों में पड़ रहा है वो है'बैज़बॉल' शब्द। इस शब्द का इस्तेमाल टीवी पर कमेंटेटरों, सोशल मीडिया पर फैंस और चर्चा के दौरान क्रिकेट के दिग्गज भी लगातार कर ही रहे हैं। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत की धमाकेदार पारी के बाद इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड ने भी इस शब्द का इस्तेमाल किया था। पॉल कॉलिंगवुड ने कहा था कि पंत 'बैज़बॉल' की तरह कुछ हद तकर क्रिकेट खेले हैं। लेकिन 'बैज़बॉल' है क्या? कुछ फैंस लगातार ये बात सोच रहे होंगे? तो आइए हम समझाने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्या है बैज़बॉल।
ब्रेंडन मैकुलम इस नाम से थे मशहूर: Bazball इंग्लैंड की टीम द्वारा गढ़ा गया एक शब्द है जो उनके कोच ब्रेंडन मैकुलम से प्रेरित है। Bazball क्रिकेट के आक्रामक और मनोरंजक ब्रांड की ओर इशारा करता है। बैज़बॉल का मतलब साफ है कि अब इंग्लैंड का लक्ष्य अपने नए कोच ब्रेंडन मैकुलम की तरह ही टेस्ट मैचों में खेलना है। मैकुलम, जो अपने खेल के दिनों से बैज के नाम से लोकप्रिय थे।
टेस्ट मैच टी-20 की तरह खेल रही है इंग्लैंड: ब्रेंडन मैकुलम हर हालात में आक्रामर रवैये से बल्लेबाजी करते थे। आक्रमण करना तेजी से रन बनाना और गेंदबाजों को दबाव में लाना ये उनकी नीति थी। अब जबसे वो इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच बने हैं तबसे इंग्लिश टीम टेस्ट मैच को भी टी-20 और वनडे की ही तरह खेल रही है।
'बैजबॉल' से न्यूजीलैंड टीम को भी था हराया: इंग्लैंड टीम ने इंडिया के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम को 3-0 से हरा दिया था तभी से 'बैज़बॉल' क्रिकेट के बारे में बातचीत शुरू हुई है। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में कप्तान स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने 16 ओवर में 150 से अधिक रन बनाकर लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम को हराया था। यही 'बैज़बॉल' क्रिकेट है।
यह भी पढ़ें: बदतमीजी पर उतरे इंग्लिश फैंस, इंग्लैंड का पलड़ा भारी होते ही करने लगे नस्लीय कमेंट
'बैजबॉल' क्रिकेट की वजस से पिछड़ा भारत: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के मैदान पर पहले तीन दिन टीम इंडिया टेस्ट मैच में हावी रही। इंग्लैंड इस मुकाबले को ड्रॉ भी करवा पाएगी इस बात की भी किसी को उम्मीद नहीं थी लेकिन चौथे टेस्ट मैच के दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने बैज़बॉल क्रिकेट खेला और अब वो इस टेस्ट मैच को जीतने की कगार पर खड़ी है।