Team India को मिल गई है Virat Kohli की रिप्लेसमेंट, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में नंबर-4 पर खेलने वाला है ये धाकड़ खिलाड़ी
भारतीय टीम (Indian Cricket Team) जून के महीने में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा (ENG vs IND Test) करने वाली है जिससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि टेस्ट फॉर्मेट से विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद अब नंबर-4 की पॉजिशन पर प्रिंस शुभमन गिल (Shubman Gill) बैटिंग करने वाले हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई जल्द ही इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड की घोषणा कर सकती है जिसमें शुभमन गिल ही कप्तान होंगे और वो विराट कोहली को रिप्लेस करते हुए नंबर-4 पर बैटिंग भी करेंगे। इसके अलावा रोहित शर्मा के संन्यास के बाद केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी जाएगी, वहीं घरेलू टूर्नामेंट में लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी साईं सुदर्शन या करुण नायर को टेस्ट टीम में नंबर-3 पर बैटिंग के लिए चुना जा सकता है।
गौरतलब है कि करुण नायर ने साल 2017 में देश के लिए आखिरी टेस्ट खेला था जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक इनिंग खेलते हुए 5 रन बनाए थे। इसके बाद से ही वो नेशनल टीम से दूर हैं, हालांकि रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में 9 मैचों में 863 रन और विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सीजन में 8 मैचों में 779 रन बनाने के बाद वो चयनकर्ताओं को प्रभावित कर चुके हैं और उन्हें टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिल सकता है। बात करें अगर साईं सुदर्शन की तो वो भी घरेलू क्रिकेट में खूब रन बना रहे हैं जिस वज़ह से वो भी टेस्ट टीम में जगह पाने के बड़े दावेदार हैं।
इसके अलावा खबरों के अनुसार मोहम्मद शमी को टेस्ट टीम से ड्रॉप किया जा सकता है, वहीं इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और हर्षित राणा जैसे तेज गेंदबाज़ों को मौका मिलेगा। बात करें अगर ऑलराउंडर्स की तो रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर टीम में शामिल होने के सबसे बड़े दावेदार हैं। उनके अलावा विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल टीम में चुने जा सकते हैं।
इंग्लैंड टूर के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड
Also Read: LIVE Cricket Score
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, साईं सुदर्शन, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, और कुलदीप यादव।