Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Boxing Day Test के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग XI की घोषणा, आर्चर और पोप हुए बाहर

Updated: Wed, Dec 24 2025 11:59 IST
Image Source: AFP

Australia vs England Boxing Day Test Playing XI: इंग्लैंड ने शुक्रवार (26 दिसंबर) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस मैच के लिए इंग्लैंड टीम में दो बदलाव हुए हैं, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ओली पोप बाहर हुए हैं और गस एटकिंसन और जैकब बेथेल प्लेइंग इलेवन में आए हैं।

आर्चर साइड स्ट्रेन के चलते मेलबर्न के अलावा सिडनी में होने वाले एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। एडिलेड में हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके थे।

आर्चर ने कोहनी और पीठ की चोटों से उभरने के बाद इस साल जुलाई में भारत के खिलाफ सीरीज से इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी की थी। मौजूदा एशेज सीरीज में उन्होंने 9 विकेट लिए और निचले क्रम में महत्वपूर्ण रन भी बनाए।

इंग्लैंड के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि आर्चर फरवरी में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे। बोर्ड ने आर्चर की जगह किसी औऱ खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है क्योंकि मैथ्यू पॉट्स और मैथ्यू फिशर पहले से ही उपलब्ध हैं।

वहीं खराब फॉर्म से झूझ रहे पोप को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली 16 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। बता दें कि पोप ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की कप्तानी भी की थी।

उनकी जगह टीम में आए बेथेल ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और यह उनका पांचवां टेस्ट मैच होगा।

हालांकि ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है, लेकिन उनपर भरोसा बनाए रखा गया है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड पहले तीन टेस्ट में मिली हार के साथ पहले ही एशेज सीरीज गवा चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट,हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स,जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें