पैट कमिंस ने डाली रॉकेट यॉर्कर, बल्ला नीचे आने से पहले ही बिखर गईं गिल्लियां, देखें VIDEO

Updated: Mon, Jun 19 2023 16:53 IST
Image Source: Google

एशेज 2023 के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एक शानदार गेंद डालते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) की पारी का अंत कर दिया। पोप कमिंस की इस यॉर्कर को बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और जब तक समझ पाते गेंद स्टंप्स से जाकर टकरा गयी थी। बारिश के कारण जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ था उस समय इंग्लैंड का स्कोर 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 28 रन था। 

पारी का 17वां ओवर करने आये ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने आखिरी गेंद पोप को इनस्विंगिंग यॉर्कर डाली। वहीं पोप गेंद को रोकने के लिए जब तक बल्ले को जमीन पर लाते गेंद ने स्टंप्स उड़ा दिए थे। पोप ने 16 गेंद में 2 चौको की मदद से 14 रन बनाये। रुट ने उनके साथ चौथे विकेट के लिए 50 (47) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। 

इंग्लैंड टीम द्वारा एशेज 2023 के पहले दिन ही अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित कर दी गयी थी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 118(152)* रन जो रुट के बल्ले से निकले। रूट ने अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा बेयरस्टो ने 78(78) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके जड़े। रुट ने उनके साथ 121(140) रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्पिनर नाथन लियोन के खाते में गए। वहीं 2 विकेट तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने लिए। एक -एक विकेट स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन ने अपने नाम किया। 

Also Read: Live Scorecard

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 116.1 ओवर में 386 के स्कोर पर सिमट गया था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बनाये। उन्होंने 321 गेंद का सामना करते हुए 14 चौको और 3 छक्कों की मदद से 141 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ने 99 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने 118 (192) रन की शतकीय साझेदारी की। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिन्सन ने लिए। 2 विकेट मोईन अली के खाते में गया। वहीं एक-एक विकेट बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन को मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें