'केविन पीटरसन ने भी मुझे ऐसे नहीं मारा था', हरभजन सिंह ने बताया कब समझ गए थे ईशान किशन हैं खास

Updated: Fri, Dec 26 2025 00:18 IST
Image Source: Google

भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के दमदार घरेलू प्रदर्शन के बीच पूर्व स्पिन ऑलराउंडर हरभजन सिंह ने एक पुराना किस्सा साझा करते हुए बताया कि उन्होंने बहुत पहले ही इस युवा बल्लेबाज़ में खास बात देख ली थी। हरभजन ने उस शॉट का ज़िक्र किया, जिसने उन्हें हैरान कर दिया था और जिसकी तुलना उन्होंने सीधे इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन से कर डाली।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने जब पिछले हफ्ते टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, तो दो साल बाद अचानक इतने बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में ईशान किशन की वापसी ने सभी का ध्यान खींचा। झारखंड को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने वाले ईशान ने इस घरेलू टूर्नामेंट में 57.44 की औसत से 517 रन ठोके और सबसे ज़्यादा रन बनाने बाले बल्लेबाज रहे। 

ये फॉर्म यहीं नहीं रुकी है। बुधवार (24 दिंसबर) को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के अपने मैच में झारखंड के लिए खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में ईशान किशन ने सिर्फ 39 गेंदों में 125 रन ठोककर अपनी जारी शानदार फॉर्म का सबूत एक बार फिर दे दिया। इस पारी के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ईशान को लेकर एक दिलचस्प याद साझा की, जो उनके शुरुआती दिनों से जुड़ी है।

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया कि एक एग्जीबिशन मैच के दौरान उन्होंने ईशान किशन की बल्लेबाज़ी देखी थी। भज्जी के मुताबिक, पहले ईशान ने धीमी गेंद पर कवर की दिशा में शॉट खेला और अगली ही गेंद पर घुटने पर बैठकर चौका जड़ दिया। इसके बाद जब हरभजन ने तेज़ गेंद डाली, तो ईशान ने रिवर्स स्वीप खेलकर उन्हें पूरी तरह चौंका दिया।

हरभजन ने कहा कि उसी पल उन्हें एहसास हो गया था कि यह खिलाड़ी खास है। उन्होंने यहां तक कहा कि केविन पीटरसन जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ ने भी उन्हें इस तरह रिवर्स शॉट नहीं मारा था। हरभजन के मुताबिक, ईशान किशन भले ही कद में छोटे हों, लेकिन उनकी ताकत और मैच्योरिटी उन्हें एक अलग स्तर का खिलाड़ी बनाती है।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि ईशान किशन अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 1807 रन दर्ज हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर ईशान ने एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें