भारत से हार के बाद बौखलाया पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर, भारत के स्पिन गेंदबाजों को कहा चीटर
21 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 246 रन से हरा दिया। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
भारत के तरफ से स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और 3 स्पिनरों ने मिलकर कुल 8 विकेट अपने झोली में डाले तो 2 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिला। OMG: कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में अंपायर पर दिखाई अपनी दादागिरी, गुस्सा होकर किया हंगामा
भारत से करारी हार मिलने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में हड़कंप मच गया है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल वान को भारत के स्पिन गेंदबाजों का परफॉर्मेंस रास नहीं आ रहा है। OMG: मोहम्मद शमी ने बनाया बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
अपने ट्वीटर अकाउंट पर माइकल वान ने भारत के स्पिन गेंदबाजों पर सवालिया निशान लगाया है। उन्होनें लिखा है कि भारत के स्पिन गेंदबाजों ने गेंद को इस पिच पर टर्न कराने के लिए काफी उल्टी सीधी तरीका अपनाया है जो बिल्कुल गलत है। रविचंद्रन अश्विन 2016 के सबसे सफल गेंदबाज बने, तोड़ा हेराथ का रिकॉर्ड
इसके अलावा माइकल वान ने इंग्लैंड खिलाड़ियों का मजाक उड़ाते हुए लिखा है कि इंग्लैंड खिलाडियों को इस परिस्थती से बचने के लिए मिंट का सेवन करना पड़ेगा। पत्रकार से भिड़ा साउथ अफ्रीकी टीम का यह बड़ा अधिकारी, फाफ डु प्लेसिस का कर रहा था इंटरव्यू
यहां देखिए माइकल वान का विवादास्पद ट्वीट.. अफगान में मिला नया धोनी, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में लगा हेलीकॉप्टर शॉट
Quite Clearly India must have been putting plenty of Humbugs on the ball today to make it Spin so much .... #