देख रहे हो ना साईं बाबा, पृथ्वी शॉ की हुई टीम से छुट्टी तो ट्विटर पर आए फैंस के Funny रिएक्शन

Updated: Mon, Apr 24 2023 23:40 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने खराब फॉर्म से गुजर रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। शॉ को प्लेइंग इलेवन से बाहर निकालने के साथ-साथ उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में भी नहीं रखा गया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज शॉ ने आईपीएल में अभी तक 6 मैच खेले है और सिर्फ 47 रन ही बनाये है। 

पृथ्वी शॉ ने इस साल डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी रन बनाये है लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने निराश किया है। उनके खराब प्रदर्शन पर डेविड वॉर्नर ने कहा कि  शॉ को अपने कौशल में सुधार करने की जरूरत है। डीसी ने सरफराज खान को प्लेइंग 11 में शामिल किया है लेकिन उन्होंने भी निराश किया और वो मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शॉ को हैदराबाद के खिलाफ बाहर निकाले जानें पर ट्विटर पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है: 

टीमें 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

दिल्ली कैपिटल के विकल्प: मुकेश कुमार, ललित यादव, प्रवीण दुबे, चेतन सकारिया, यश ढुल

सनराइजर्स हैदराबाद के विकल्प: नितीश रेड्डी, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, राहुल त्रिपाठी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें