दिलीप ट्रॉफी में गौतम गंभीर की कप्तानी में इंडिया ब्लू ने रचा ये बड़ा इतिहास
ग्रेटर नोएडा, 14 सितम्बर | गौतम गंभीर की कप्तानी में इंडिया ब्लू ने बुधवार को हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए युवराज सिंह की टीम इंडिया रेड को 355 रनों से हराकर दलीप ट्रॉफी खिताब अपने नाम कर लिया और गुलाबी गेंद से यह खिताब अपने नाम करने वाली पहली टीम बन गई। मैच के पांचवें दिन बुधवार को इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 517 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए इंडिया रेड की पूरी टीम 44.1 ओवरों में 161 रनों पर ही धराशायी हो गई। OMG: धोनी के साथ सुशांत सिंह ने किया ऐसा कि हो गई मिस्टर कूल की बोलती बंद
रेड की तरफ से दूसरी पारी में गुरकीरत सिंह (39) ने बल्ले से सर्वाधिक योगदान दिया। ब्लू की पहली पारी में नाबाद 256 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
अपने चौथे दिन (मंगलवार) के स्कोर तीन विकेट पर 139 रनों से आगे खेलने उतरी ब्लू ने बुधवार को दो विकेट और गंवाए तथा कुल स्कोर में 40 रनों का इजाफा कर 179 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज के चीफ कोच पद से हटाए गए फिल सिमंस, वजह हैरान करने वाली
इसके बाद चौथी पारी में लगभग असंभव लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अभिमन्यु मिथुन की गेंद रेड के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद के कंधे पर जा लगी जिसके कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट हो मैदान से बाहर जाना पड़ा। वर्ल्ड क्रिकेट के 6 ऐसे सेक्स स्कैंडल जिससे क्रिकेट जगत हुआ बदनाम
मुकुंद की जगह आए सुदीप चटर्जी (14) को रवींद्र जडेजा ने अपना पहला शिकार बनाया। टीम के खाते में एक भी रन नहीं जुड़ा था कि ऑफ स्पिनर परवेज रसूल ने अगले ही ओवर में शिखर धवन (29) को स्लिप पर खड़े पुजारा के हाथों कैचा करा टीम को दूसरी सफलता दिलाई। OMG: गेल के इस रिकॉर्ड को कोहली के लिए तोड़पाना होगा मुश्किल
दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान युवराज (21) और पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले गुरकीरत ने टीम को संभालने की कोशिश की और तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन यह जोड़ी इससे ज्यादा कुछ करती तभी जडेजा ने युवराज को पवेलियन भेज दिया। Photos: भारतीय क्रिकेट के बिदांस और रोमांटिक कपल, फोटो देखकर मचल जाएंगे आप
इस जोड़ी के टूटने के बाद ब्लू के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट लेते हुए रेड को 161 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया। अजीत अगरकर ने धवन को किया किनारा, कोहली को दी ये नसीहत
इससे पहले ब्लू ने अपनी पहली पारी में पुजारा के अलावा शेल्डन जैक्सन (134), कप्तान गंभीर (94), मयंक अग्रवाल (57) और दिनेश कार्तिक (55) की बेहतरीन पारियों की मदद से छह विकेट के नुकसान पर 693 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी। लसिथ मलिंगा के ऐसे रिकॉर्ड्स जिसे तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए टेढ़ी खीर साबित होगी
गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रेड के बल्लेबाजों ने भी निराश किया। टीम अपनी पहली पारी में 356 रनों पर सिमट गई। उसके लिए स्टुअर्ट बिन्नी (98) सर्वोच्च स्कोर करने वाले खिलाड़ी रहे। वहीं गुरकीरत, अमित मिश्रा (65) और कुलदीप यादव (59) ने टीम के लिए संघर्ष किया। ब्रेकिंग न्यूज: फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..
इनके अलावा रेड के बल्लेबाजों को ब्लू के गेंदबाजों खासकर जडेजा ने खासा परेशान किया। जडेजा ने दोनों पारियोंम में पांच-पांच विकेट सहित कुल 10 विकेट अपने नाम किए।