Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड क्रिकेट के 6 ऐसे सेक्स स्कैंडल जिससे क्रिकेट जगत हुआ बदनाम

वर्ल्ड क्रिकेट के 6 सेक्स स्कैंडल: किसी का हुआ तलाक तो कोई हुआ बदनाम

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 14, 2016 • 00:35 AM
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ()
Advertisement

सितंबर 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट की दुनिया में ऊंचाईयों को छूने वाले कई क्रिकेटर्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बार सुर्खियों में रहे हैं। इन्हें खेल से तो लोकप्रियता मिली ही है लेकिन महिलाओं से अफेयर और सेक्स स्कैंडल के लिए भी कई मशहूर क्रिकेटर्स बदनाम हुए हैं। उन्हीं में से एक हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न। आईए जानते हैं उन क्रिकेटर्स के बारे में जो क्रिकेट के साथ-साथ विवादों में भी रहे हैं। Photos: भारतीय क्रिकेट के बिदांस और रोमांटिक कपल, फोटो देखकर मचल जाएंगे आप।

शेन वार्न: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न न सिर्फ महिलाओं से अफेयर को लेकर चर्चा में रहे हैं बल्कि सेक्स स्कैंडल में भी फंस चुके हैं। इस कारण उनकी वाइफ भी उन्हें तलाक दे चुकी है। शेन वॉर्न एक टीवी प्रजेंटर के साथ न्यूड फोटो क्लिक को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। शेन वॉर्न शुरू से ही चर्चा में रहे हैं और खासकर लड़कियों को लेकर वे ज्यादा बदनाम रहे हैं। साल 2000 में शेन वॉर्न से जुड़ा पहला मामला प्रकाश में आया। ब्रिटिश नर्स डोना राइट ने शेन वॉर्न पर अश्लिल मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं मामले के जोड़ पकड़ते ही उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टेंसी पद से हटा दिया गया। वाइफ सिमोना से उनका 10 साल पुराना रिश्ता भी टूट गया। साल 2006 में एमटीवी प्रेजेन्टर कौरेली इचोल्ट्ज और एम्पा के साथ उनकी न्यूड फोटो सामने आई थी। इसके बाद वॉर्न का नाम लिज हर्ले और ऐमिली स्कॉट समेत कई महिलाओं के साथ जुड़ा। इस मामले में केवल शेन वॉर्न ही ऐसे एकलौते क्रिकेटर नहीं है बल्कि कई और क्रिकेटर्स भी चर्चा में रहे हैं। OMG: कोहली ने बनाया है अपनी गेंदबाजी से टी- 20 में अनोखा रिकॉर्ड, अश्विन भी नहीं बना पाए हैं।

Trending


केविन पीटरसन: केविन पीटरसन पर साल 2005 में साउथ अफ्रीकी प्ले ब्वाय मॉडल वेनेसा निम्मो ने सेक्स एडिक्ट होने का आरोप लगाया था। निम्मो ने उस वक्त हैरान कर देने वाले खुलासे किए थे। निम्मो के मुताबिक पीटरसन औऱ उनके बीच पति-पत्नी जैसा सम्बन्ध था। उन्होंन कहा कि हम कई रात गुजार चुके हैं। लेकिन केविन धोखेबाज निकले। उन्होंने सिर्फ एक मैसेज करके रिलेशनशिप तोड़ दिया। गौरतलब है कि पीटरसन ने साल 2007 में जेसिका टेलर से शादी की। PHOTOS: मिलिए ललित मोदी की बेटी आलिया से, बोल्डनेस देखकर उड़ जाएंगे आपके होश।

शाहिद आफरीदी: पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कराची के एक होटल रूम में महिलाओं के साथ पकड़े गए थे। अफरीदी का मामला उस वक्त सामने आया जब वे साल 2002 में एक घरेलू सीरीज के दौरान अतीक उज जमान और हसन रजा के साथ होटल में महिलाओं के साथ दिखे थे। मामले पर संज्ञान लेते हुए पीसीबी ने तीनों खिलाड़ियों पर चैंम्पियंस ट्रॉफी खेलने से रोक लगा दी थी.  सभी पर जुर्माना भी लगा। हालांकि बाद में अफरीदी ने ये सफाई देते हुए कही कि वे महिलाएं उनकी फैन थीं और वहां ऑटोग्राफ लेने पहुंची थीं। कुछ दिन पहले भी अर्शी खान नाम की एक मॉडल ने अफरीदी के साथ फिजिकल रिलेशन होने का दावा किया था। PHOTOS: देखिए भारतीय क्रिकेट के सबसे खूबसूरत कपल, देखकर होश खो बैठेगें।

माइक गेटिंग: पूर्व इंग्लिश कप्तान गेटिंग भी दागदार रहे हैं। साल 1989-90 में एक सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम के इंग्लिश कैप्टन माइक गेटिंग की मुलाकात एक बार टेंडर से हुई। पहली ही मुलाकात में गेटिंग बार टेंडर के साथ एक कमरे में पकड़े गए। इसके बाद वे इग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बर्खास्त कर दिए गए।

डैरेल टफी: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डैरेल टफी उस वक्त विवादों में फंसे जब दो इंग्लिश टूरिस्ट ने उनका सेक्स क्लिप जारी कर दिया। फुटेज से डैरेल को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। साल 2005 में डैरेल और 23 साल की एक सेक्स गर्ल एक शॉप में सेक्स करते दिखे। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था। IN PICS: मिलिए क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की बेहद खूबसूरत वाइफ दीपिका पल्लीकल से।

सकलैन मुश्ताक: साल 1998 में जिस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द हुआ था उसके कुछ ही दिन बाद पाकिस्तान के दो क्रिकेटर मोहम्मद अकरम और सकलैन मुस्ताक फिर से स्ट्रिपर के साथ अश्लील हरकत करते दिखाई पड़े थे.  हालांकि भीड़ ने इनकी जमकर पिटाई कर दी। दोनो इस बात से अक्सर इनकार करते रहे हैं हैं कि उन्होंने कोई अश्लील हरकत उनके साथ  की थी.

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement