VIDEO: हरभजन सिंह बोले- 'पाकिस्तान निकम्मी सोच है तुम्हारी, भारत तुमको फाइनल में मिलेगा'

Updated: Sat, Nov 06 2021 15:10 IST
harbhajan singh vs pakistan

टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को बड़े ही आसानी से 66 रनों से शिकस्त दी थी। भारत को मिली इस जीत के बाद ट्विटर पर MATCH FIXED ट्रेंड कर गया था और कुछ यूजर्स ने भारतीय खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के आरोप लगाए थे। इन आरोपों पर टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी फैंस को करारा जवाब दिया है।

हरभजन सिंह ने एक वीडियो के माध्यम से पाकिस्तानी फैंस को जवाब देते हुए कहा, 'बड़े दिनो से एक बात ट्रेंड हो रही है सोशल मीडिया पर कि जो भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच हुआ था वो फिक्स था। ये इतनी वाहियात बात है जब मैंने ट्विटर पर देखा इसे तो मुझसे रुका नहीं गया और मैंने सोचा जरूर इसपर कुछ बोलना चाहिए। ये ट्रेंड कहां से हुआ? क्यों हुआ? ये हम सब जानते हैं। इसकी शुरुआत पाकिस्तान से हुई है जहां पर कुछ लोगों ने ट्विटर पर इस चीज को ट्रेंड करवाना शुरु किया।'

हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी फैंस को उनके खिलाड़ियों की तरफ झांकने की सलाह देते हुए इस बात की उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

हरभजन सिंह ने कहा, 'वो बोल रहे हैं अफगानिस्तान जानबूझकर भारत से हारा है। मैं आप लोगों से यही कहना चाहता हूं देखो पाकिस्तान बहुत अच्छा खेला। आप भारत से जीते बहुत-बहुत बधाई उसकी लेकिन, अब अगर आप बदतमीजी करोगे इस तरह की वो गलत है। आप पाक साफ गेम जीतते हो लेकिन, अगर भारत जीत जाए तो आपको शक है। आपको अपने खिलाड़ियों को देखना चाहिए कि वो क्या कर रहे हैं।'

हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'मोहम्मद आमिर का तो आपको पता ही होगा कि उसने क्या किया था। उसके अलावा और भी पाकिस्तान के खिलाड़ी थे। आपकी टीम क्या- क्या कारनामे कर रही है उसको देखो। ट्विटर पर ये सब चीजें ट्रेंड कराना कि ICC जानकर चाह रही है भारत आगे जाए ये गलत है निकम्मी सोच है तुम्हारी। पहली बार जो जीत हासिल हुई है आपको इतने सालों बाद वो पच नहीं रही है। आप इस जीत के मजे लो खुश रहो लेकिन, मैं उम्मीद करता हूं कि भारत आपको फाइनल में मिलेगा। और अगर मिला ना तो मजा आएगा।'

हरभजन सिंह ने राशिद खान की तारीफ करते हुए भी पाकिस्तानी फैंस को जमकर लताड़ लगाने का काम किया है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

हरभजन बोले- 'मैं ऐसा नहीं कहता हूं कि आप भारत के बारे में बात मत करिए लेकिन बात करने का एक लहजा होता है। आपने राशिद खान को कह दिया वो बिका हुआ था अरे राशिद खान चैंपियन गेंदबाज है और हमारे खिलाड़ी चैंपियन प्लेयर हैं। ऐसे निकम्मे काम करके कोई और टीम खेलती है और आपको पता है वो टीम कौन सी है। अगर इंडिया जीतता है तो उसे पचाना सीखो फालतू की नौटंकी मत करो।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें