मैंने शोएब अख्तर को बोल दिया है- कोई फायदा नहीं इस बार भी भारत से हारेगा पाकिस्तान

Updated: Thu, Oct 14 2021 19:39 IST
Harbhajan Singh (Image Source: Google)

T20 World Cup 2021: भारत और पाकिस्तान की टीमें जब-जब क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे से भिड़ी हैं तब-तब फैंस को एक थ्रिलर मुकाबला देखने को मिला है। इन मैचों में रोमांच चरम पर होता है और दोनों ही देश के खिलाड़ी किसी भी हाल में मुकाबला जीतना चाहते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एक बार फिर दोनों टीमों की टक्कर होनी है। 

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर को चेतावनी दे डाली है। हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर ‘मौका-मौका’ ऐड देखा और उसके बाद कहा, 'मैंने शोएब अख्तर को बोल दिया कि यार क्या फायदा आपके खेलने का। आप हमें वॉकओवर ही दे दो इससे अच्छा। मैंने उनसे कहा कि आप हमारे साथ खेलोगे फिर हारोगे।'

हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'शोएब अख्तर भाई इस बार भी तुम लोगों का कोई चांस नहीं है। हमारी टीम बहुत तगड़ी है सॉलिड है उड़ा देगी तुम लोगों को।' बता दें कि 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। यह इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला होगा।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने से पहले टीम इंडिया 2 अभ्यास मैच भी खेलेगी। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 18 अक्टूबर को पहला अभ्यास मैच खेलना है वहीं दूसरा वॉर्मअप मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला दोपहर 3.30 बजे होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें