इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या रचेगें इतिहास

Updated: Thu, Nov 03 2016 00:44 IST

3 नवंबर, मुंबई (CRICKETNMORE): इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारत के चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या को 15 सदस्यी टीम में शामिल किया गया है। PHOTOS: दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लिकल है परी जैसी खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएगें

जैसे ही टीम इंडिया का ऐलान हुआ वैसे ही क्रिकेट फैन्स को हार्दिक पांड्या के रूप में सरप्राइज मिला।

आपको बता दें कि इन दिनों हार्दिक पांड्या ने अपने खेल से क्रिकेट जगत को काफी प्रभावित किया है। गौरतलब है कि इसी साल 2016 में जनवरी माह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी- 20 मैच खेलकर हार्दिक पांड्या ने अपने करियर की शुरुआत की थी ।  PHOTOS: ललित मोदी की बेटी की खूबसूरती देखकर दिवाने हो जाएगें आप

जनवरी से लेकर अबतक केवल 10 माह के अंदर हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में जगह बनाकर इतिहास लिख दिया है। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि एक खिलाड़ी को डेब्यू के एक साल के अंदर ही तीनों फॉर्मट में खेलने का मौका मिला हो ।

हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी- 20 में 2 विकेट चटकाए थे। उसके बाद से हार्दिक पांड्या के लिए टीम इंडिया के लिए दरवाजे खुल गए थे। 

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 3 टी- 20 मैचों की होम सीरीज में हालांकि पांड्या को कोई विकेट नसीब नहीं हआ लेकिन फरवरी 2016 में हुए एशिया कर में पांड्या ने अच्छी गेंदबाजी कर टूर्नामेंट में 7 विकेट चटकाए। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ  मैच के दौरान पांड्या ने 8 रन देकर 3 विकेट चटकाए और भारत को मैच जीताने में अहम किरदार निभाया था। इतना ही नहीं वर्ल्ड टी- 20 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच को कौन भूल सकता है जब पांड्या ने अंतिम ओवर में करिश्मा दिखाते हुए बांग्लादेश के मुख से जीत छिन ली थी।

हाल ही में हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में जब पांड्या ने धर्मशाला वनडे में 31 रन देकर 3 विकेट लेकर शानदार खेल दिखाया और वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसे 14वें खिलाड़ी बने जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट चटाकए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पांड्या को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज और फ्लोरिडा में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 मैच में भी पांड्या को टीम से बाहर कर दिया था। 
लेकिन धोनी की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पांड्या ने वनडे क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया और पूरी सीरीज में शानदार रहे।

इसके अलावा आईपीएल में पांड्या मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े हुए हैं। इस साल 2016 के आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ स्टेज मुकाबले में केवल 31 गेंद पर 61 रन बनाकर लाइम लाइट बटोरी थी जिसके बाद से पांड्या क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहे ।

हार्दिक पांड्या ने अबतक 4 वनडे मैच में 4 विकेट चटकाए हैं तो वहीं टी- 20 मुकाबले में अबतक 16 मैच में कुल 15 विकेट लिए हैं। PHOTOS: दिवाली के रात गोवा में दिखे अनुष्का और कोहली, देखिए वायरल फोटो

इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पांड्या ने 16 मैच में अपनी गेंदबाजी से 22 विकेट लिए हैं तो वहीं रन बनानें में पांड्या काफी अहम रहे हैं और 727 रन बनाए हैं।

अब टेस्ट क्रिकेट में पांड्या को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है ऐसे में देखना होगा कि क्या पांड्या कोहली की कप्तानी में वहीं रंग दिखा पाएगें जो धोनी की कप्तानी में दिखाते आ रहे हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें