विराट कोहली नहीं, ये है हर्षल पटेल के फेवरेट कप्तान, साथ खेलने की जताई इच्छा

Updated: Fri, Jan 28 2022 12:11 IST
Cricket Image for विराट कोहली नहीं, ये है हर्षल पटेल के फेवरेट कप्तान, साथ खेलने की जताई इच्छा (Image Source: Google)

IPL 2022: आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल(Harshal Patel) को आरसीबी की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया है, ऐसे में अब ये पर्पल कैप होल्डर गेंदबाज मेगा ऑक्शन में उपलब्ध रहेगा। इसी बीच हर्षल पटेल ने भी अब ये खुलासा कर दिया है कि वो आईपीएल 2022 में किस टीम के लिए खेलना चाहते हैं और उन्हें बेस्ट कैप्टन कौन लगते हैं।

हर्षल पटेल ने आईपीएल के पिछले सीजन में 32 विकेट चटकाने का कारनामा किया था। जिसके बाद वो आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे। इस सीजन उन्होंने आरसीबी(Royal Challengers Bangalore) के लिए गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के खिलाफ हैट्रिक भी चटकाई थी और वो पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाद भी बन गए थे। लेकिन इन सब के बावजूद आरसीबी की टीम ने उन्हें रिटने नहीं किया। अब उन्होंने मेगा ऑक्शन से इस बात का खुलासा किया है कि वो आईपीएल में किस टीम के लिए खेलना चाहते हैं। 

हरियाणा के इस गेंदबाज ने क्रिकट्रैकर से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि वो इस साल महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) के लिए गेंदबाजी करना चाहते हैं। दरअसल जब उनसे ये सवाल किया गया कि वो किस टीम के लिए आईपीएल में खेलना चाहते हैं? तो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्सा का नाम लिया। 

गौरतलब है कि बेस्ट कैप्टन के बारे में पूछे जाने पर भी हर्षल पटेल ने महेंद्र सिंह धोनी का ही नाम लिया था। बता दें कि पिछले साल हर्षल पटेल ने विराट कोहली की अगुवाई में आईपीएल का सीजन खेला था। धोनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम ने चार बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया था। वहीं धोनी ने कप्तानी करते हुए भारतीय टीम को बहुत सी उपलब्धियां दिलवाई है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि आईपीएल का मेगा ऑक्शन 12-13 फरवरी को होगा, ऐसे में अब ये देखना काफी रोमांचक रहेगा कि फ्रेंचाइजी पिछले साल के पर्पल कैप विजेता के लिए कितना पर्स हलका करने को तैयार होती हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें