बटलर, जायसवाल, सैमसन और चहल के दम पर राजस्थान ने हैदराबाद को पीटा

Updated: Sun, Apr 02 2023 20:55 IST
Image Source: IANS

अपने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों जोस बटलर (54), यशस्वी जायसवाल (54) और कप्तान संजू सैमसन (55) के तूफानी अर्धशतकों और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (17 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल मुकाबले में रविवार को 72 रन से पीट दिया।

राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को 20 ओवर में आठ विकेट पर 131 रन पर रोक दिया। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 17 रन पर चार विकेट लेकर हैदराबाद की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।

बल्ले का साथ धाकड़ प्रदर्शन करने के बाद राजस्थान ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर हैदराबाद की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। संयमित होकर बिल्कुल सही लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए बाकी के गेंदबाजों ने भी विपक्षी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। बाद में जब चहल और अश्विन आए तो उन्होंने अपनी फिरकी से राजस्थान को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।

हैदराबाद की टीम अपने दो विकेट शून्य पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी खाता खोले बिना आउट हुए। हैदराबाद की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 27, आदिल रशीद ने 18, हैरी ब्रूक ने 13 रन बनाये जबकि अब्दुल समद ने नाबाद 32 और उमरान मालिक ने नाबाद 19 रन बनाकर हैदराबाद को सौ के पार पहुंचाया।

हैदराबाद की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन पर दो विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन और जैसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले हैदराबाद के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले का पूरा फायदा उठाते हुए राजस्थान ने आक्रामक बल्लेबाजी का जबरदस्त नमूना पेश किया। शिमरॉन हेटमायर ने नाबाद 22 रन बनाये।

बटलर ने मात्र 22 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन ठोके जबकि जायसवाल ने 37 गेंदों पर 54 रन में नौ चौके लगाए। कप्तान सैमसन ने 32 गेंदों पर 55 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। हेटमायर ने 16 गेंदों पर नाबाद 22 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।

राजस्थान के बल्लेबाजों ने 7.4 ओवर में ही 100 रन बना लिए थे लेकिन उसके बाद हैदराबाद के गेंदबाजों ने वापसी की और अंत के 13.2 ओवर में सिर्फ़ 103 रन बने। जायसवाल और यशस्वी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने 230-240 रनों की नींव रखी थी लेकिन फारूकी और नटराजन ऐसा नहीं होने दिया। फारूकी और नटराजन ने दो-दो विकेट लिए जबकि उमरान मालिक को एक विकेट मिला।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें