रॉबिन उथ्प्पा का खुलासा,सर्जरी के कारण 4 महीने क्रिकेट से दूर रहने पर आए ये बदलाव

Updated: Sat, Feb 23 2019 11:01 IST
© IANS

कोलकाता, 23 फरवरी (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाईट राइडर्स से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद कहा कि वह अभी अच्छी स्थिति में हैं। घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले 33 वर्षीय उथप्पा ने गुरुवार को रेलवे के खिलाफ 46 रनों की अहम पारी खेली। 

नाईट राइडर्स की वेबसाइट ने उथप्पा के हवाले से बताया, "मैं अभी अच्छी जगह पर हूं। सच्च बताऊं तो मैं चोटिल होने और सर्जरी करवाने के दौरान बहुत कुछ सीखा है।"

उथप्पा ने अपने टखने की सर्जरी कराई थी जिसके कारण वह चार महीनों तक मैदान से बाहर रहे थे। 

उन्होंने कहा, "चोट के कारण मेरा टखना उतना लचीला नहीं रहा। मुझे पिछले तीन या चार वर्षो से यह तकलीफ है। सर्जरी के बाद टखने के आसपास लचीलापन बढ़ा। मुझे उस स्थिति से निकलकर दोबारा क्रिकेट खेलने पर खुशी हो रही है। अधिक गेंदें खेलने और पिच पर अधिक समय बिताने पर मुझे अच्छा महसूस हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें