आईसीसी ने चुनी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की Best XI, भारत के 2 खिलाड़ियों को दी जगह

Updated: Mon, Nov 14 2022 09:56 IST
आईसीसी ने चुनी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट (Image Source: Twitter)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। टीम में चैंपियन इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है। बता दें कि इंग्लैंड ने रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। 

इस टीम में भारत और पाकिस्तान के दो-दो, वहीं न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है। 

बतौर ओपनर जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को चुना गया है। जिन्होंने इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया। बटलर ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 225 रन बनाए, वहीं एलेक्स हेल्स के बल्ले से भी 212 रन आए। 

तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 296 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। चौथे नंबर पर कोहली के साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 239 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स पांचवें और सिकंदर रजा छठे नंबर पर हैं।  

गेंदबाजी में एकमात्र स्पिनर शादाब खान हैं, जिन्होंने 11 विकेट लेने के साथ-साथ 98 रन भी बनाए। 13 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने सैम करन,एनरिक नॉर्खिया, मार्क वुड और शाहीन अफदीरी को तेज गेंदबाजी के लिए चुना गया है।

हार्दिक पांड्या को टीम का 12वां खिलाड़ी बनाया गया है। 

आईसीसी द्वारा चुनी गई टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टीम ऑफ द टूर्नामेंट

Also Read: LIVE अपडेट्स (T20 WC 2022 Final) - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

जोस बटलर, एलेक्स हेल्स,विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स,सिकंदर रजा, शादाब खान, सैम करन, एनरिक नॉर्खिया, मार्क वुड और शाहीन अफरीदी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें