VIDEO : 'अगर टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना, तो घर जाकर आराम करो', वहाब और आमिर पर जमकर भड़के शोएब अख्तर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से काफी नाखुश हैं। अख्तर का मानना है कि ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के साथ जिस तरह से व्यवहार कर रहे हैं, वो बिल्कुल भी सही नहीं है।
अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि आमिर और रियाज ने खेल के छोटे प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सार्वजनिक रूप से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा है कि अगर उन्हें अधिकार मिल गया तो वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों का टेस्ट क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर देंगे। यदि खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहेंगे तो उन्हें पाकिस्तान की तरफ से भी खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान अख्तर ने कहा, "अगर नीतियां मेरे हाथ में होती, तो मैं खिलाड़ियों से कहता कि अगर आप पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं तो आपको टेस्ट क्रिकेट खेलना होगा। मैं आपको मैनेज करूंगा, मैं आपको स्टार बनाऊंगा। मुझे एक साल में 12 टेस्ट चाहिए और मैं तुम्हें ट्रेनिंग भी दूंगा। फिर भी अगर खिलाड़ी जरूरी काम नहीं करते हैं, तो कोई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलेगा। आप टी 20 भी नहीं खेलेंगे।"
आगे बोलते हुए शोएब अख्तर ने कहा, "अगर वो टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं, तो मैं उनसे कहूंगा कि वो टी20 भी ना खेलें और घर जाकर आराम करें। मैं 16 साल के बच्चों के साथ काम करना पसंद करूंगा। मैं पूरे पाकिस्तान से लड़कों को लाऊंगा और उनमें निवेश करूंगा।"