WATCH: पाकिस्तानी फील्डिंग का फिर बना मज़ाक, इफ्तिखार अहमद ने कैच की कोशिश ही नहीं की

Updated: Sun, Sep 10 2023 16:57 IST
Image Source: Google

भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलवाते हुए पाकिस्तान को बैकफुट पर ला खड़ा किया। 

इस दौरान भारतीय टीम को पाकिस्तानी फील्डर्स से भी भरपूर साथ मिला और एक बार फिर से पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग की पोल खुल गई। इंटरनेशलन क्रिकेट में इस समय पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग सबसे लचर मानी जाती है और इसका एक उदाहरण इस मैच में भी देखने को मिल गया जब स्लिप में खड़े इफ्तिखार अहमद ने आसान से कैच को पकड़ने की कोशिश ही नहीं की।

ये घटना भारतीय पारी के 8वें ओवर में देखने को मिली जब तेज गेंदबाज नसीम शाह की वाइड गेंद पर शुभमन गिल के बल्ले का किनारा लगा मगर दूसरी स्लिप में खड़े आगा सलमान और पहली स्लिप में खड़े इफ्तिखार अहमद सिर्फ गेंद को जाते हुए देखते रहे। अगर इफ्तिखार इस कैच को पकड़ने के लिए जाते तो ये आसान सा कैच होता लेकिन उन्होंने कैच पकड़ने की कोशिश ही नहीं की और ये कैच सिर्फ और सिर्फ उनका ही था।

Also Read: Live Score

इफ्तिखार के इस ड्रॉप कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, 30 रन पर जीवनदान मिलने के बाद शुभमन गिल सिर्फ अर्द्धशतक ही लगा पाए और 52 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने अफरीदी के खिलाफ 7 चौके लगाए और पाकिस्तानी खेमे में हड़कंप मचा दिया। ये शुभमन की पारी का ही असर था कि बाबर आजम ने शाहीन को तीन ओवर का स्पेल देकर ही हटा दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें