IND vs NZ: सचिन तेंदुलकर का 1 और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर Virat Kohli, दुनिया में 2 क्रिकेटर कर पाए हैं ऐसा
IND vs NZ 1st ODI Stats Preview: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास रविवार (11 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वड़ोदरा में होने वाले तीन वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सबसे तेज 28000 इंटरनेशनल रन
कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 556 मैच की 623 पारियों में 27975 रन बनाए हैं। अगर वह 25 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28000 इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने इसके लिए 644 पारियां खेली थी, वहीं कोहली अभी तक 623 पारियां खेले हैं।
कुमार संगाकारा को पछाड़ने के करीब
अगर कोहली 42 रन बनाते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनान वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुमार संगाकारा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। संगाकारा के नाम 594 मैच की 666 पारियों में 28016 रन दर्ज हैं। 664 मैच की 782 पारियों में 34357 रन के साथ सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं।
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 33 वनडे में 55.23 की औसत से 1657 रन बनाए, जिसमें 6 शतक औऱ 9 अर्धशतक जड़े हैं। अगर वह 94 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो सचिन तेंदुलकर (1750 रन) को पीछे छोड़कर भारत-न्यूजीलैंड वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर आ जाएंगे।
गौरतलब है कि कोहली बेहतरीन फॉर्म में है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में धमाल के बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए शानदार पारियां खेली।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल।