WATCH: 2 साल बाद टीम इंडिया ने जीता टॉस, फिर आया कप्तान केएल राहुल का मजेदार रिएक्शन
India vs South Africa 3rd ODI: भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बता दें कि दो साल और लगातार 20 वनडे मैच के बाद सिक्का भारतीय टीम के पक्ष में गिरा और मेजबान टीम टॉस जीती। इससे पहले 2023 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में भारतीय टीम टॉस जीती थी।
रांची वनडे के बाद रायपुर वनडे में भी टॉस हारने से निराश केएल राहुल ने विशाखापत्तनम में टॉस जीतने के लिए एक नया टोटका आजमाया। उन्होंने दाएं हाथ की जगह बाएं हाथ से सिक्का उछाला। बावुमा ने हेड्स बोला और सिक्का टेल के रूप में केएल राहुल के पक्ष में गिरा। दाएं हाथ की जगह बाएं हाथ से सिक्का उछालने का राहुल का टोटका काम कर गया।
इस मैच में टॉस जीतने के बाद केएल राहुल का रिएक्शन शानदार रहा। उन्होंने छोटा सा सेलिब्रेशन भी किया और उसके बाद साथी खिलाड़ी हर्षित राणा और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने भी उन्हें बधाई दी।
इस मैच के लिए भारत ने वॉशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को मौका दिया। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में चोट के काऱण बाहर हुए नांद्रे बर्गर और टोनी डी जॉर्जी की जगह रयान लिकल्टन और ओटनील बार्टमैन टीम में आए।
टीमें:
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यान्सेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, ओटनील बार्टमैन।
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।