VIDEO: कोहली-रोहित के बीच सब कुछ ठीक नहीं है, टीम हर्डल में अलग-थलग खड़े दिखाई दिए हिटमैन

Updated: Thu, Mar 18 2021 18:18 IST
Image Source: Twitter

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम में वापसी की थी। हालांकि वह कुछ खास नहीं कर सके थे और महज 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। रोहित शर्मा के टीम में होने से निश्चित ही टीम इंडिया को मजबूती मिलती है लेकिन तीसरे टी-20 के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसके बाद एक बार फिर इस बात को लेकर हवा बनने लगी कि हो ना हो रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। 

हुआ यूं कि तीसरे टी-20 के दौरान हुआ एक वीडियो सामने आया है जिसमें रोहित शर्मा टीम स्ट्रैटेजी मीटिंग से दूर खड़े नज़र आ रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में फ़ील्डिंग के लिए उतरने से पहले टीम के खिलाड़ियों को समझा रहे थे। इस दौरान रोहित टीम के खिलाड़ियों खासतौर से रोहित शर्मा से दूर अलग खड़े दिखाई दिए।

इस वीडियो के बाहर आने के बाद से ही इस बात को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं कि हो ना हो रोहित और कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। ऐसा पहली बार नहीं है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अनबन की खबरें सामने आई हों। इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं।

बता दें कि पांच मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे चल रही है। चौथा टी-20 मुकाबला 18 मार्च को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर इंडिया की टीम आज होने वाले मुकाबले को हारती है तो फिर उसका सीरीज जीतने का सपना टूट जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें