एशिया कप 2022: भारत vs पाकिस्तान मुकाबले के लिए टिकट कैसे खरीदें?
How to buy tickets for Asia Cup 2022: एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पहले मैच से एशिया कप की शुरुआत होनी है। एशिया काप के टिकट सोमवार 15 अगस्त से ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं। टिकट पहले आओ,पहले पाओ नीति पर बेचे जाते हैं। मतलब पहले आइए अपनी मनपसंद सीट के लिए पैसे दें और टिकट लीजिए।
इस टूर्नामेंट के लिए उत्साह चरम पर है। 28 अगस्त को कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। फैंस इस मैच के लिए platinumlist.net website पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं। वेबसाइट ने पहले आओ, पहले पाओ की नीति पर टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है।
फैंस को वेबसाइट पर लॉग इन करने के समय के आधार पर ऑनलाइन टिकट मिलेगा। टिकट की कीमत AED75 (INR 1620) से शुरू होती है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज क्लैश के लिए टिकटों की कीमत काफी अधिक है। तकरीबन 5400 रुपए से इसकी शुरुआत होगी।
यह भी पढ़ें: The Hundred: 11 साल की बच्ची के मुंह पर लगी गेंद, बल्लेबाज थे फिल साल्ट
बता दें कि 15 अगस्त को बिक्री के लिए जाने वाले टिकटों का पहला बैच एक पल में बिक गया। भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए टिकट की एक बड़ी मांग को देखते हुए इसके टिकटों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। मालूम हो कि भारत ने सर्वाधिक 7 बार एशिया कप जीता है। टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में इस इवेंट को खेलने के लिए उतर रही है।