लाइव मैच में किस खिलाड़ी ने दिया शार्दुल ठाकुर को धक्का?
India vs Leicestershire: टीम इंडिया और Leicestershire के बीच ग्रेस रोड मैदान पर खेले जा रहे अभ्यास मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज लय में दिखे। वहीं मैच के दौरान एक मजेदार नजारा तब देखने को मिला जब लॉर्ड के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने पहला विकेट लिया। शार्दुल ठाकुर ने लीसेस्टर के बल्लेबाज को अपनी गेंद से छकाया।
गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप पर खड़े रवींद्र जडेजा ने कैच लपक लिया। इस विकेट को सेलिब्रेट करने के लिए जब शार्दुल ठाकर जडेजा के पास जा रहे थे तब जडेजा ने मस्ती भरे अंदाज में उन्हें धक्का दिया। मालूम हो कि जडेजा और शार्दुल ठाकुर क्रिकेट के मैदान के बाहर बेहद करीबी दोस्त हैं।
आईपीएल टीम चैन्नई सुपर किंग्स के लिए भी दोनों खिलाड़ी साथ खेल चुके हैं। वहीं कई बार दोनों को एक साथ मस्ती करते हुए देखा जा चुका है। बता दें कि टीम इंडिया के लिए ये प्रैक्टिस मैच काफी अहम है। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 5वें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी लय में आने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: 'शादी के पूरे वाइब्स आ रहे हैं', प्रैक्टिस मैच का माहौल देखकर फैंस ने किए मजेदार कमेंट
इस अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा और चेतेश्वर पुजारा लीसेस्टर टीम से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया के 204 रनों के जवाब में लीसेस्टर की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 2014 रन बना लिए हैं। लीसेस्टर के लिए 72 रन बनाकर ऋषभ पंत क्रीज पर डंटे हुए हैं।