T20 World Cup के बाद 4 देशों की मेजबानी करेगा भारत, जानें पूरा शेड्यूल

Updated: Sun, Sep 19 2021 12:03 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले घरेलू सत्र में कुल 21 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी। जिसमें 14 टी-20 इंटरनेशनल, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। दैनिक जागरण की खबर के अनुसार अगले सत्र में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आएगी। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले सत्र के इंटरनेशनल मैचों का शेड्यूल तैयार कर लिया है। जिसपर सोमवार को होने वाली बीसीसीआई की बैठक में मुहर लगेगी। 

न्यूजीलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारत दौरे पर आएगी। दोनों के बीच तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। जहां उसे तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेले जाएंगे। 

फरवरी में वेस्टइंडीज तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज के लिए भारत आएगी। इसके तुरंत बाद श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद जून में साउथ अफ्रीका पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी। 

प्रस्तावित घरेलू इंटरनेशनल कार्यक्रम

भारत बनाम न्यूजीलैंड (2021)

17 नवंबर, पहला टी-20 इंटरनेशनल, कानपुर

19 नवंबर, दूसरा टी-20 इंटरनेशनल, कोलकाता

21 नवंबर, तीसरा टी-20 इंटरनेशनल, कोलकाता

25-29 नवंबर, पहला टेस्ट, कानपुर

3 से 7 दिसंबर, दूसरा टेस्ट, मुंबई

 

भारत बनाम वेस्टइंडीज (2022)

6 फरवरी, पहला वनडे, अहमदाबाद

9 फरवरी, दूसरा वनडे, जयपुर

12 वनडे, तीसरा वनडे, कोलकाता

15 फरवरी, पहला टी-20, कटक

18 फरवरी, दूसरा टी-20, विशाखापत्तनम

20 फरवरी, तीसरा टी-20, त्रिवेंद्रम

 

भारत बनाम श्रीलंका (2022)

25 फरवरी से 1 मार्च, पहला टेस्ट, बेंगलुरु

5 से 9 मार्च, दूसरा टेस्ट, मोहाली

13 मार्च, पहला टी-20 इंटरनेशनल , मोहाली

15 मार्च, दूसरा टी-20 इंटरनेशनल, धर्मशाला

18 मार्च, तीसरा टी-20 इंटरनेशनल, लखनऊ

 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (2022)

9 जून, पहला टी-20 इंटरनेशनल, चेन्नई

12 जून, दूसरा टी-20 इंटरनेशनल, बेंगलुरु

14 जून, तीसरा टी-20 इंटरनेशनल, नागपुर

17 जून, चौथा टी-20 इंटरनेशनल, राजकोट

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

19 जून, पांचवां टी-20 इंटरनेशनल, दिल्ली

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें