भारत ने 10 विकेट से वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में दी पटखनी, उमेश यादव ने रचा इतिहास

Updated: Sun, Oct 14 2018 17:17 IST
Twitter

14 अक्टूबर। दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ 33 और केएल राहुल 34 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को मैच आसानी के साथ जीता लिया। स्कोरकार्ड 

तीसरे दिन में ही भारत ने इस टेस्ट मैच को भी जीत लिया। गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच बी भारत ने पहले तीन दिनों में ही जीत हासिल कर लिया था।

इससे पहले उमेश यादव (4/45) और रवींद्र जडेजा (3/12) की अच्छी गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 127 रनों पर समेट दी। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर जारी इस मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 72 रनों की जरूरत है। 

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में सुनील एंब्रिस ने सबसे अधिक 38 रन बनाए वहीं, शाई होप ने 28 रन बनाए। इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज अहम योगदान नहीं दे सका। 

स्कोरकार्ड 

भारत के लिए उमेश ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जडेजा को तीन विकेट हासिल हुए। रविचंद्रन अश्विन को दो और कुलदीप यादव एक सफलता मिली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें