भारतीय महिला क्रिकेट टीम Asian Games के सेमीफाइनल में पहुंची, मलेशिया के खिलाफ मैच बिना परिणाम के खत्म
भारतीय महिला और मलेशिया महिला क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार (21 सितंबर) को हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेला गया एशियन गेम्स 2023 का पहला क्वार्टर फाइनल बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया। इस जीत के साथ ही भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। बता दें कि बारिश के कारण भारत-मलेशिया के मुकाबले में ओवरों की संख्या घटकार 15 ओवर प्रति पारी कर दी गई थी।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत की शुरूआत अच्छी रही और शेफाली ने स्मृति मंधाना (27) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 57 रन जोड़े। छठे ओवर के दौरान बारिश ने खलल डाला, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाई गई। इसके बाद शेफाली ने जेमिमा के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की धमाकेदार साझेदारी की।
टॉप स्कोरर रहीं शेफाली ने 39 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। वह एशियन गेम्स में अर्धशतक जड़ने वाली पहली क्रिकेटर बनीं और उन्होंने सबसे कम उम्र में 50 टी-20 इंटरनेशनल छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। वहीं जेमिमा ने 29 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके जड़े। ऋचा घोष ने 7 गेंदों में तूफानी 21 रन की पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए।
मलेशिया के लिए मास एलिसा और माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल ने 1-1 विकेट लिया।
मलेशिया की पारी में 2 गेंद का खेल ही हुआ तब एक बार बारिश ने फिर खलल डाला। लगातार बारिश के चलते अंपायरों ने मुकाबला खत्म करने का फैसला किया।