टीम इंडिया 3 वनडे औऱ 3 टी-20 इंटरनेशनल के लिए जाएगी बांग्लादेश, BCCI ने की शेड्यूल की घोषणा
India Tour Of Bangladesh 2025 Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त में लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार (15 अप्रैल) को इसके शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा की।
भारतीय टीम अपने इस दौरे पर तीन वनडे औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 अगस्त को होगा, दूसरा वनडे 20 अगस्त को औऱ तीसरा औऱ आखिरी वनडे 23 अगस्त को होगा। पहे दो मुकाबले मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे औऱ आखिरी मुकाबला चटगांव मे होगा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके बाद 26 अगस्त से टी-20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरूआत होगी। पहला मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 29 अगस्त को औऱ तीसरा और आखिरी टी-20 31 अगस्त को मीरपुर में आयोजित होगा।
बता दें कि यह पहली बार है जब भारतीय टीम बांग्लादेश में द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। 2014 के बाद यह पहला बांग्लादेश दौरा होगा, जब भारतीय टीम फिर लिमिटेड ओवर सीरीज के मैच ही खेलेगी। भारतीय टीम आखिरी बार 2022 में बांग्लादेश दौरे पर गई थी, जब तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी।
इस सीरीज को 2025 टी-20 एशिया कप की फाइनल तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा।
भारतीय टीम इस सीरीज के लिए 13 अगस्त को ढाका पहुंचेगी और 1 सितंबर को वापस रवाना होगी।
बांग्लादेश से लौटने के बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज से भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरूआत होगी। भारत पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इसके बाद तीन वनडे औऱ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी।