'जो इसे आउट करेगा उसे 100 रुपए ईनाम दूंगा', कहानी जूनियर डॉन ब्रेडमैन शुभमन गिल की

Updated: Fri, Dec 16 2022 15:33 IST
Shubman Gill

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की विरासत को आगे ले जाने का माददा रखने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर 23 साल के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम है। शुभमन गिल ने हर मौके पर इस दावेदारी को मजबूत करने का काम भी किया है। बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल के बल्ले से 110 रनों की शानदार पारी निकली। इस आर्टिकल में हम आपसे शुभमन गिल की लाइफ से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर करेंगे।

शुभमन गिल के पिता और दादा से लेकर उनकी कई पीढ़ियों ने खेती से ही अपना जीवन यापन किया है। शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह जब शुभमन पैदा भी नहीं हुए थे, तभी से उन्होंने उसे क्रिकेटर बनाने का सपना देख लिया था। शुभमन गिल के पिता ने बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान इस मामले पर खुलकर बातचीत भी की थी।

शुभमन गिल के पिता ने कहा, 'बेटे शुभमन के लिए मैंने अपने खेत में एक स्थायी क्रिकेट ग्राउंड बना दिया था। मेरा मोटिव था कि शुभमन ज्यादा से ज्यादा बैटिंग की प्रैक्टिस कर सकें। मैं युवा खिलाड़ियों को चुनौती देता जो शुभमन को आउट करेगा, उसे मैं 100 रुपये ईनाम दूंगा। ईनाम के लिए कई लड़के ग्राउंड में पहुंच जाते थे।'

लखविंदर सिंह ने आगे कहा, 'पांच से छह महीने शुरूआत में मेरे काफी पैसे खर्च हुए, लेकिन फिर वो मुकाम आया कि पूरा दिन गेंदबाजी करने के बाद भी शुभमन को कोई आउट नहीं कर पाता था। । शुभमन रोज सुबह 3.30 बजे उठता और 4 बजे अकेदमी पहुंच जाता। दिनभर वो प्रैक्टिस करता और शाम को खड़े होकर सीनियर प्लेयर्स के सेशन को देखता।'

यह भी पढ़ें: WTC Final: भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल, 2007 में खेला था आखिरी टेस्ट

अंडर -19 वर्ल्ड कप 2018 में शुभमन गिल ने बल्ले से कोहराम मचाया था। शुभमन गिल ने अंडर -19 वर्ल्ड कप के पांच मैचों में 124 की औसत से 372 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बाद क्रिकेट फैंस शुभमन गिल को जूनियर डॉन ब्रेडमैन कहने लगे थे। शुभमन गिल ने 21 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मैच 2133 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें