पहले टेस्ट से लेकर 500वें टेस्ट में भारत का अबतक का सफर, जानिए यहां

Updated: Wed, Sep 21 2016 20:04 IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 500वां टेस्ट मैच हैं।
500वें टेस्ट मैच को जीतकर कोहली इसे यादगार बनाना चाहेगें।

ये भी पढ़ें-  BREAKING: धोनी ने रचा इतिहास, कपिल देव, गांगुली और गावस्कर जैसे कप्तीनों को छोड़ा पीछे

भारत का टेस्ट मैच में अबतक का सफर...

पहला टेस्ट मैच: भारत की टीम ने पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1933 में खेला था। इंग्लैंड ने यह मैच 9 विकेट से अपने नाम किया था। पहले टेस्ट मैच में भारत के कप्तान सीके नायडू थे। भारत के गेंदबाज मोहम्मद निसार पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज थे जिन्होंने एक पारी में 5 विकेट चटकाए थे। मोहम्मद निसार ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1932 – 33 में लॉर्ड्स के मैदान पर ऐसा कारनामा किया था।

100वां टेस्ट मैच:  भारत की टीम ने 100वां टेस्ट मैच बर्मिघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में भारत की कप्तानी सबसे युवा कप्तान नबाव पटौदी थे। इस ऐतिहासिक मैच  में भी भारत को हार मिली। इंग्लैंड ने भारत की टीम को 132 रन से पराजित कर दिया था। 

जरूर जानें- BREAKING: विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, धोनी टेस्ट टीम में लौटे

200वां टेस्ट: साल 1982- 83 में भारत की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 200वां टेस्ट खेला। लाहोर में खेले गए इस ऐतिहासिक मैच में भारत की कप्तानी सुनिल गावस्कर ने की थी। यह मैच ड्रा पर खत्म हुआ था लेकिन दोनों टीमों ने इस ऐतिहासिक मैच को रोमांचक मैच में बनानें में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. 

300वां टेस्ट: भारत के अहमदाबाद में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साल 1996 में 300वां टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें भारत को जीत मिली थी। भारत ने साउथ अफ्रीका को 64 रनों से मात दी थी। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को घूटने पर लाकर खड़ा कर दिया था। श्रीनाथ ने मैच में 8 विकेट चटकाए तो वहीं कुंबले को ने 5 विकेट चटकाए थे। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने भारत की कप्तानी की थी। 

400वां टेस्ट: भारत ने 400वां टेस्ट मैच वेस्टइंडीज की धरती पर खेला था। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने यह ऐतिहासिक मैच 49 रन से जीतकर इतिहास रच दिया था. इस मैच में कप्तान द्रविड़ ने कप्तानी पारी खेली थी और 81 रन जमाए थे जहां दूसरे बल्लेबाज पूरी तरह से बिफल रहे  थे। सबिना पार्क में खेले गए इस 400वें टेस्ट मैच में भारत की टीम ने पहली पारी में केवल 200 रनों पर ऑल आउट हो गई थी तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम 103 रन पर ढ़ेर हो गई थी।  

OMG- कपिल देव के नजर में कोहली नहीं ये खिलाड़ी है सबसे बेहतरीन

भारत के गेंदबाज हरभजन सिंह ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में एक बार फिर भारत की टीम केवल 171 रन बना सकी इस बार भी राहुल द्रविड़ ने भारत की पारी को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। दूसरी पारी में द्रविड़ के 68 रन के बदौलत भारत 171 रन पर पहुंचा जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 269 रन का लक्ष्य रखा था. ऐसे में भारत के गेंदबाजों ने कमाल किया और कुंबले ने कैरेबियन के 6 विकेट उखाड़ कर ऐतिहासिक 49 रन की जीत भारत को दिला दी थी. इस मैच में उपयोगी पारी खेलने के लिए राहुल द्रविड़ को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था।  अब देखना है कि 500वें टेस्ट मैच में कोहली की टीम क्या गुल खिलाती है।

विशाल भगत (CRICKETNMORE)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें