India vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, राहुल त्रिपाठी को मिला मौका

Updated: Sat, Jul 30 2022 20:37 IST
Image Source: Google

India vs Zimbabwe ODI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से शुरु होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। आईपीएल में धमाल मचाने वाले राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को पहली बार टीम में मौका मिला है। इसके अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की वापसी हुई है, जो चोट के कारण फरवरी से मैदान से बाहर चल रहे थे। काउंटी क्रिकेट मे ंशानदार प्रदर्शन करने वाले वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की भी वापसी हुई है। 

टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में, जिनकी अगुआई में हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 3-0 से सीरीज जीती है। सिलेक्टर्स ने सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। 

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 20 अगस्त और तीसरा वनडे 22 अगस्त को होगा। सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज , दीपक चाहर.
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें