IPL 2021: दूसरे चरण से Mumbai Indians के ये 3 खिलाड़ी बना सकते हैं दूरी, एक है बुमराह का जोड़ीदार

Updated: Wed, Jun 02 2021 17:47 IST
Image Source: Google

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत टीम है और आईपीएल 2021 में भी एक खराब शुरुआत के बाद उनकी गाड़ी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही थी।

आईपीएल कोरोना के कारण टल गया लेकिन बीसीसीआई के नए फरमान के अनुसार अब 14वें सीजन के बचे हुए मैच यूएई में खेले जाएंगे। हालांकि इस दौरान कई देश के खिलाड़ी अपने इंटरनेशनल कार्यक्रम के कारण इस लीग में अपनी मौजदूगी दर्ज नहीं करा पाएंगे। मुंबई इंडियंस की टीम को भी बड़ा झटका लगने वाला है और उनकी टीम से भी कुछ बड़े खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे चरण नहीं आएंगे।

ट्रेंट बोल्ट

मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पिछले कुछ सालों में मुंबई की टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। वो जसप्रीत बुमराह के साथ ना सिर्फ ओवर की शुरुआत करते है बल्कि एक शानदार डेथ गेंदबाज भी हैं। बोल्ट अपनी गेंदों को दोनों तरफ स्विंग कराने के साथ-साथ यॉर्कर मारने में भी माहिर है और बल्लेबाजों के ऊपर अंकुश लगाने की कला भी अंदर बखूबी है। आईपीएल टलने से पहले उन्होंने 7 मैचों में 8 विकेट चटकाए है।  जब रोहित शर्मा की टीम यूएई जाएगी और वहां पर अगर बोल्ट नहीं होते है तो टीम को एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

जेम्स नीशम

न्यूजीलैंड के शानदार ऑलराउंडर जेम्स नीशम को मुंबई की टीम ने 50 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था। नीशम को हालांकि आईपीएल 2021 में ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें टीम ने कीरोन पोलार्ड के बैकअप के तौर पर लिया था। वो ना सिर्फ गेंदबाजी में आके कुछ बेहतरीन ओवर डाल देते हैं बल्कि बल्लेबाजी में भी निचले क्रम में मैच को फिनिश करने की क्षमता रखते हैं।

एडम मिल्ने

न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने एक शानदार तेज गेंदबाज हैं और वो काफी गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। मिल्ने साल 2016 और 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल थे। उन्हें आईपीएल 2021 में एक मैच खेलना का मौका मिला जहां वो थोड़े महंगे साबित हुए और 3 ओवर में 11 की इकॉनमी से कुल 33 रन लुटा दिए। इन सब के बावजूद वो किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में टीम के लिए बेहतर विकल्प साबित होते।

  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें