VIDEO: 22 साल के लड़के ने उखाड़ा धोनी का स्टंप, देखते रह गए CSK के कप्तान

Updated: Thu, Mar 18 2021 16:34 IST
Image Source: Twitter

IPL 2021: पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2021 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। वैसे तो आए दिन नेट से धोनी के चौके-छक्के लगाते हुए वीडियो वायरल होते हैं लेकिन इस बीच धोनी से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह हरिशंकर रेड्डी की गेंद पर बोल्ड होते हुए दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो चेन्नैई सुपर किंग्स के ओपन प्रैक्टिस कैंप का है। 22 साल के पेसर हरिशंकर रेड्डी छोटे रनअप से आते हैं और सीएसके के कप्तान धोनी का लेग स्टंप उखाड़ देते हैं। धोनी को जिस तरह से हरिशंकर बोल्ड करते हैं वैसा कम ही मौकों पर देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर इस युवा गेंदबाज की तारीफ कर रहे हैं।

धोनी संग शेयर की थी तस्वीर: हरिशंकर रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह सीएसके के कप्तान धोनी के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ड्रीम पिक। तस्वीर में हरिशंकर रेड्डी धोनी के साथ खड़े होकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। 

20 लाख रुपये में किया है सीएसके में शामिल: हरिशंकर रेड्डी को 20 लाख रुपये में धोनी की टीम सीएसके ने अपने दल में शामिल किया है। हरिशंकर रेड्डी ने अब तक 5 लिस्ट ए मैचों में शिरकत की है जिसमें उनके नाम 8 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा 13 टी20 मैचों में उन्होंने 19 विकेट लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें