VIDEO : नेट्स में भी नहीं थम रहे 'लॉर्ड शार्दुल', बॉलिंग से भी उखाड़ रहे हैं स्टंप्स

Updated: Fri, Mar 25 2022 16:57 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना पहला मैच 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। दिल्ली की टीम इस बार भी नए चेहरों और नए जोश के साथ मैदान में उतरेगी। इस बार दिल्ली की टीम में शार्दुल ठाकुर भी एक ऑलराउंडर के रूप में दिखेंगे और टूर्नामेंट से पहले ही वो शानदार लय में नज़र आ रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि शार्दुल ठाकुर आग उगलती यॉर्कर से बल्लेबाज़ को क्लीन बोल्ड कर रहे हैं। ये वीडियो दिल्ली कैपिटल्स के इंट्रा स्कवॉड मैच का है जिसमें शार्दुल की यॉर्कर का टिम सिफर्ट के पास कोई जवाब नहीं था।

शार्दुल की यॉर्कर में इतनी रफ्तार होती है कि गेंद जैसे ही स्टंप्स पर लगती है वो कार्टव्हील करते हुए 2-3 मीटर दूर जाकर गिरती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस शार्दुल की तारीफ भी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल को 10.75 करोड़ में खरीदा है और अब फैंस ये देखने के लिए बेताब हैं कि क्या वो अपनी कीमत के साथ इंसाफ कर पाते हैं या नहीं। पिछले काफी समय से शार्दुल टीम इंडिया के लिए शानदार काम करते हुए आए हैं और आलम ये है कि वो हार्दिक पांड्या से भी बेहतर ऑलराउंडर माने जा रहे हैं। ऐसे में ये आईपीएल सीज़न उनके और हार्दिक पांड्या के लिए काफी अहम होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें