VIDEO: विराट कोहली ने सीट से लगाई छलांग, रजत पाटीदार के 100 पर भूला अपना दर्द

Updated: Wed, May 25 2022 23:29 IST
Virat Kohli reaction on Rajat Patidar hundred

IPL 2022 eliminator: विराट कोहली को आईपीएल 2022 एलिमिनेटर मुकाबले में टीम के साथी खिलाड़ी रजत पाटीदार के लिए दिल खोलकर जश्न मनाते हुए देखा गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज के शतक लगाने के बाद विराट कोहली जो महसूस कर रहे थे वो उनके चेहरे पर झलक रहा था। कोलकाता में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पाटीदार ने शानदार छक्के के साथ 100 रन का आंकड़ा पार किया था।

रजत के शतक के बाद कोहली ने अपनी सीट से छलांग लगा दी और अपने हाथों को एनिमेटेड रूप से घुमाया। रजत पाटीदार  48 गेंदों में 95 रनों की पारी खेलकर बल्लेबाजी कर रहे थे और एलएसजी के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की एक शॉर्ट गेंद को उन्होंने पिक किया और उसे छक्के की ओर भेज दिया। विराट कोहली जो खुद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इस मुकाबले में भी उन्होंने 24 गेंदों पर 25 रन बनाए थे। 

दोस्त की खुशी में उनकी खुशी देखते बनती थी। रजत पाटीदार इस पल को अपने जीवनकाल में कभी नहीं भूल पाएंगे। एक आईपीएल प्लेऑफ शतक किसी के लिए भी यादगार पल होता है। वहीं रजत के लिए उनसे ज्यादा खुश विराट कोहली थे। विराट कोहली जो खुद बल्ले से रन के लिए जूझ रहे हैं वो अपने साथी खिलाड़ी के शतक पर चिल्ला चिल्लाकर सेलिब्रेट करते हुए नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: अंपायर को हड़काने लगे क्रुणाल पांड्या, केएल राहुल का भी टूटा सब्र का बांध

मालूम हो कि यह पहली बार नहीं था जब विराट कोहली ने क्रिकेट के मैदान पर टीम के अपने साथी के लिए इतने उत्साह से जश्न मनाया हो। विराट कोहली काफी साफ दिल के व्यक्तित्व वाले इंसान हैं और कोहली को अक्सर अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जश्न दिल खोलकर मनाते हुए देखा गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें