VIDEO: बैल की तरह भाग रहे थे विराट कोहली, साई किशोर के पेट में दे मारा सिर

Updated: Thu, May 19 2022 23:11 IST
Virat Kohli collided with Sai Kishore

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट कोहली गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। विराट कोहली ने एक एक करके सभी गुजराती गेंदबाजों की खबर ली। वहीं रन चुराने के चक्कर में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज साई किशोर से उनकी टक्कर हो गई जिसमें घायल होने से साई किशोर और विराट कोहली दोनों बाल-बाल बचे थे।

9वें ओवर की तीसरी गेंद पर गेंदबाज साई किशोर की गेंद को खेलते ही विराट कोहली ने रन के लिए दौड़ लगा दी। रन लेते वक्त विराट कोहली इस बात से वाकिफ थे कि फील्डर उन्हें रनआउट करने की कोशिश करेगा जिसके चलते विराट कोहली बैल की तरह सिर नीचे करके तेज रफ्तार से दौड़ लगा रहे थे।

विराट कोहली काफी तेज दौड़ रहे थे वहीं गेंद को कलेक्ट करने के लिए साई किशोर विकेट पर ही मौजूद थे। साई किशोर गेंद को कलेक्ट कर पाते कि इतने में विराट कोहली सीधा साई किशोर से टकरा जाते हैं और दोनों खिलाड़ी मैदान पर गिर जाते हैं। दोनों खिलाड़ी इस दुर्घटना में चोटिल हो सकते थे लेकिन, शुक्र है कि दोनों खिलाड़ियों को कुछ नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: जब ही-ही-ही-ही-हंस देलहे थे आकाश चोपड़ा, खेली थी असंभव गेंद, देखें VIDEO

वहीं अगर मैच की बात करें तो गुजरात ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाए। बैंगलोर के लिए लंबे समय बाद विराट कोहली बल्ले से गरजे और राशिद खान की गेंद पर आउट होने से पहले 73 रनों की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें