विराट कोहली: 'दुःख-कष्ट-अफ़सोस-वेदना-व्यथा-शोक-संताप-मातम-पीड़ा-तकलीफ़-टीस'
IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में विराट कोहली 0 के स्कोर पर आउट हुए। मैच की पहली गेंद पर जगदिश सुचित ने उन्हें पवेलियन भेजा। इससे पहले लखनऊ सुपरजायंट्स और हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी किंग कोहली लगातार दो मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए थे।
विराट कोहली बेहद दुखी थे या यूं कह लें दुःख-कष्ट-अफ़सोस-वेदना-व्यथा-शोक-संताप-मातम-पीड़ा-तकलीफ़-टीस सब एक साथ उनके दिल में घर कर गई थी। यही वजह है कि ड्रेसिंग रूम में उन्हें खुदसे खफा देखा गया। विराट कोहली गुस्से में अपना हाथ मेज पर पीटते हुए देखे गए।
वहीं विराट काफी ज्यादा भावुक भी नजर आए थे जिसके बाद टीम के कोच संजय बांगर को किंग कोहली का हौंसला बढ़ाते हुए देखा गया था। विराट कोहली जैसे कैलिबर के बल्लेबाज के लिए आईपीएल 2022 अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। आईपीएल 2022 में खेले गए 11 मुकाबलों में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
विराट कोहली ने 111.92 के स्ट्राइक रेट और 21.60 की मामूली औसत से महज 216 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इस सीजन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी शुरू की थी लेकिन, लगातार फ्लॉप होने के बाद विराट ने ओपनिंग करने का फैसला किया लेकिन, इस नंबर पर भी अब तक वो फ्लॉप ही रहे हैं। विराट कोहली ने एक अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन वो कछुए की रफ्तार से खेली गई पारी थी।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की दर्द भरी वॉक, झुके हुए कंधें और रोनी सूरत लेकर लौटे पवेलियन