Baby AB ने जड़ा 'No Look Six', डेब्यू मैच में दिखाई डी विलियर्स वाली झलक, देखें VIDEO

Updated: Wed, Apr 06 2022 20:53 IST
Cricket Image for Baby AB ने जड़ा 'No Look Six', डेब्यू मैच में दिखाई डी विलियर्स वाली झलक, देखें VI (Dewald Brevis No Look Six)

Dewald Brevis No Look Six: अंडर19 वर्ल्ड कप के स्टार बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने बुधवार (6 अप्रैल) को केकेआर के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करते ही अपनी काबिलियत का प्रमाण दे दिया है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम टॉस गंवाने के बाद अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही, लेकिन इसके बावजूद इस युवा बल्लेबाज़ ने निडरता और बहादुरी के साथ बल्लेबाज़ी की। ब्रेविस ने अपनी छोटी सी पारी में अद्भूत शॉट खेले और सभी को अपना दिवाना बना दिया। इसी बीच ब्रेविस के बल्ले से एक No Look Six भी देखने को मिला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

केकेआर के खिलाफ खेले जा रहे मैच में मुंबई की प्लेइंग इलेवन में स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव और बेबी एबी यानि डेवाल्ड ब्रेविस की एंट्री हुई है। जिन्होंने भी डेवाल्ड ब्रेविस को अंडर19 वर्ल्ड कप के दौरान बल्लेबाज़ी करते हुए देखा है, वह जानते हैं कि ब्रेविस को बेबी एबी ऐसे ही नहीं कहा जाता। दरअसल इस युवा बल्लेबाज़ के पिटारे में महान बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स के जैसे ही कई शॉट्स मौजूद हैं और जब यह खिलाड़ी मैदान पर बल्लेबाज़ी करता है तो सभी को एबी डी विलियर्स की याद भी आ जाती है। केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला। 

बेबी एबी ने अपनी पारी के दौरान 19 बॉल का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रन बटोरे। इसी बीच ब्रेविस ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को निशाने पर लेते हुए अद्भूत No Look Six जड़ा जो कि देखने में काफी स्टाइलिश था। इस शॉट को बल्ले से मारने के बाद बेबी एबी ने बॉल को बाउंड्री के बाहर जाते देखना भी जरूरी नहीं समझा। जिस वज़ह से अब यह वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

गौरतलब है कि ब्रेविस ने वरुण चक्रवर्ती को शानदार छक्का जरूर जड़ा हो लेकिन अंत में जीत इस मिस्ट्री गेंदबाज़ की ही हुई। बता दें कि इस ओवर की पांचवीं बॉल पर चक्रवर्ती ने ब्रेविस को अपनी फिरकी में फंसाकर विकेटों के पीछे स्टंप आउट करवाया। हालांकि इस साउथ अफ्रीकी युवा बल्लेबाज़ की पारी देखकर सभी फैंस को एबी डी विलियर्स की याद जरूर आई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें