IPL 2023: पावरप्ले में GT के खिलाफ कुछ विकेट खोना हमें महंगा पड़ गया: रोहित शर्मा

Updated: Sat, May 27 2023 00:25 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक और मोहित शर्मा (Mohit Sharma) के 5 विकेट हॉल की मदद से मुंबई इंडियंस को 62 रन से हरा दिया। इस हार के साथ मुंबई टूर्नामेंट से बाहर और गुजरात फाइनल में पहुंच गयी है। इस हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि पावरप्ले में विकेट खोना महंगा पड़ गया। 

मैच के बाद रोहित ने कहा कि, "यह एक अच्छा टोटल था, शुभमन ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। विकेट वास्तव में अच्छा था। उन्होंने लगभग 25 रन हमारे लिए बहुत अधिक बनाए। ग्रीन और सूर्या ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम रास्ता भटक गए। हमने पावरप्ले में कुछ विकेट गंवाए और इस तरह के लक्ष्य का पीछा करते समय गति नहीं मिली। हम बस एक साथ साझेदारी नहीं कर सके और शुभमन की तरह बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी। आपको इसका श्रेय देना होगा जहां यह ड्यू है, गुजरात ने अच्छा खेला।"

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 233 रन का विशाल स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 129(60) रन की शतकीय पारी शुभमन गिल ने खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए। गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 43(31) रन की पारी खेली। सुदर्शन इसके बाद रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए। गिल और साई ने 138 (64) रन की शानदार शतकीय साझेदारी की। वहीं अंत में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 28(13) रन का  योगदान दिया। मुंबई की तरफ से एक-एक विकेट आकाश मधवाल और पीयूष चावला चटकाने में सफल रहे। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 18.2 ओवरों में 171 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 61(38) रन सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं तिलक वर्मा ने 43(14) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। कैमरून ग्रीन ने 30(20) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में ग्रीन ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट मोहित शर्मा ने अपने खाते में जोड़े। उनके अलावा मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए। वहीं एक विकेट जोशुआ लिटिल लेने में सफल रहे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें