IPL 2023 Mini Auction 9th, 10th and 11th Set Updates: मिनी ऑक्शन के नौवें, 10वें और 11वें सेट का हाल कुछ ऐसा रहा

Updated: Fri, Dec 23 2022 18:10 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में फैंस को काफी सरप्राइजेस देखने को मिले। वहीं, अगर नौवें, दसवें और 11वें सेट की बात करें तो कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी तो कुछ की किस्मत ने उनको दगा दे दिया। इस दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स का जैकपॉट भी लग गया जिन्हें आरसीबी ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। दुनियाभर की लीग्स में खेलने के बाद जैक्स पहली बार आईपीएल खेलते हुए भी नजर आएंगे। 

इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे को लेकर भी फैंस के मन में सवाल थे कि उन्हें कोई खरीदेगा या नहीं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उनमें दिलचस्पी दिखाते हुए उन पर 2.40 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। इसके अलावा आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को लेकर भी फैंस में काफी उत्साह था क्योंकि ये खिलाड़ी कई लीग्स में खेल चुका है लेकिन आईपीएल मे अभी तक नहीं खेला था लेकिन लगता है कि उनका ये इंतज़ार और लंबा हो गया है क्योंकि किसी भी टीम ने स्टर्लिंग में दिलचस्पी नहीं दिखाई। 

इसके अलावा भारतीय गेंदबाज मुकेश कुमार ने भी करोड़पति बनकर अपना नाम बना लिया। इस खिलाड़ी का नाम पिछले काफी समय से सुनने को मिल रहा था और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि 5.50 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल कर लिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो इतनी बड़ी रकम के साथ न्याय कर पाएंगे या नहीं।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

इसके अलावा अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो न्यूज़ीलैंड के ऑलारउंडर काइल जैमीसन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है। जबकि डेनियल सैम्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा है। इसके साथ ही वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड को लखनऊ की टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदकर एक बड़ा दांव चला है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें