IPL 2024: SRH ने DC के खिलाफ रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में बनाया पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर

Updated: Sat, Apr 20 2024 20:22 IST
IPL 2024: SRH ने DC के खिलाफ रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में बनाया पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इतिहास रच दिया। उन्होंने पावरप्ले के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। यह टी20 क्रिकेट में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर भी है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

आईपीएल में सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर

125/0 - SRH बनाम DC, 2024*

105/0 - KKR बनाम RCB, 2017

100/2 - CSK बनाम PBKS, 2014

90/0 - CSK बनाम MI, 2015

88/1 - KKR बनाम DC, 2024*

हैदराबाद ने 5 ओवर में बिना विकेट खोये 103 रन बना लिए थे। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 131 (38) रन की साझेदारी निभाई। अभिषेक इस मैच में 12 गेंद में 2 चौको और 6 छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले में ट्रैविस हेड 13 चौके और 11 छक्के लगाए। हेड 26 गेंद में 11 चौको और 6 छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद हेड 32 गेंद में 11 चौको और 6 छक्कों की मदद से 89 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 16 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। हेड ने हैदराबाद की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामलें में अभिषेक शर्मा की बराबरी कर ली। अभिषेक ने इसी सीजन में 16 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। 

आईपीएल में SRH के लिए PP में हाईएस्ट स्कोर

84(26) - ट्रैविस हेड बनाम DC, दिल्ली, आज*

62*(25) - डेविड वार्नर बनाम KKR , हैदराबाद, 2019

59*(20) - ट्रैविस हेड बनाम MI, हैदराबाद, 2024

59*(23) - डेविड वार्नर बनाम CSK, हैदराबाद, 2015

केवल सुरेश रैना (2024 में 87 बनाम पंजाब किंग्स) ने पावरप्ले में ट्रैविस हेड से अधिक रन बनाए हैं। हैदराबाद ने इस सीजन में 10 ओवर में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने 4 विकेट खोकर 157 रन बनाये। 

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 के 35वें मैच में टॉस जीतने के बाद दिल्ली के कप्तान पंत ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। विकेट काफी अच्छा दिख रहा है, हम लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे क्योंकि हम एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में अधिक खेल रहे हैं। हमारे पास अधिक बल्लेबाज हैं. शायद ओस होगी। हमने केवल यही कहा कि मुकाबले में बने रहें। हाँ, वे वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन आप उन्हें इससे दूर नहीं जाने दे सकते। मैदान मायने नहीं रखता, दिन के अंत में आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। हम प्रत्येक मैच में सुधार करना चाह रहे हैं। सुमित की जगह ललित आए। इशांत की जगह, जिनकी 5 मिनट पहले ही पीठ में ऐंठन थी, उनकी जगह नॉर्खिया आये है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें