IPL 2022: टॉप 3 बल्लेबाज़ जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

Updated: Tue, Mar 22 2022 15:22 IST
Image Source: Google

IPL Stats: आईपीएल में दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाज़ शिरकत करते नज़र आते हैं। इस साल टूर्नामेंट का आगाज़ 26 मार्च से होगा, लेकिन उससे पहले इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन बल्लेबाज़ों के नाम जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं। रोहित के नाम आईपीएल के 213 मैचों में कुल 5,611 रन दर्ज हैं। इस टूर्नामेंट में रोहित मुंबई इंडियंस के अलावा डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खेल चुके हैं। आईपीएल में अब तक हिटमैन ने 40 अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी खेली है। इस दौरान रोहित का बेस्ट स्कोर नाबाद 109 रन रहा है। बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में MI की टीम पांच बार खिताब अपने नाम कर चुकी है।

2. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

इस लिस्ट में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ शिखर धवन दूसरे नंबर पर विराजमान हैं। धवन ने आईपीएल में 192 मैच खेलते हुए कुल 5,784 रन बनाए हैं। शिखर के बल्ले से अब तक 44 अर्धशतक और दो शतक निकल चुके हैं। गब्बर नाम से मशहूर बाएं हाथ के इस खिलाड़ी के करियर का बेस्ट स्कोर पंजाब किंग्स के खिलाफ आया था, धवन ने उस मैच में 61 बॉल पर 106 रनों की पारी खेली थी। बता दें कि इस साल शिखर पंजाब किंग्स की तरफ से जलवे बिखेरते नज़र आएंगे। पंजाब की टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

1. विराट कोहली (Virat Kohli)

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट ने आईपीएल में अब तक 207 मैच खेले हैं, जिसके दौरान उनके बल्ले से 6,283 रन निकले हैं। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने 42 अर्धशतक और पांच शतक जड़े हैं। बात करें अगर कोहली के बेस्ट स्कोर की, तो उन्होंने साल 2016 में 50 बॉल पर 113 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं इस साल विराट एक बार फिर आरसीबी की जर्सी में नज़र आएंगे और अपनी टीम को पहला आईपीएल खिताब जीतवाने की पूरी कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़े: टॉप 3 गेंदबाज़ जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर किए हैं, लिस्ट में एक भी विदेशी नहीं

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें