जेसन होल्डर ने टीम इंडिया के खिलाफ रचा इतिहास, 24 साल बाद बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
14 अक्टूबर(CRICKETNMORE)। पृथ्वी शॉ (70) के बाद अजिंक्य रहाणे (80) और ऋषभ पंत (92) की शानदार पारियों के दम पर पर भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 367 रन बना लिए हैं। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 रनों की बढ़त बना ली है।
टीम इंडिया तीसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 308 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी। जिसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे पारी लड़खड़ा गई और अगले 59 रन पर 6 विकेट आउट हो गए। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
होल्डर ने 23 ओवर 56 रन देकर 5 विकेट चटकाए और केएल राहुल, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा औऱ कुलदीप यादव को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही होल्डर पिछले 24 सालों में भारत के खिलाफ भारत में एक टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
इससे पहले साल 1994 में मोहाली में खेले गए टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज केनी बेंजामिन ने 17 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।
बता दें कि होल्डर ने पहली पारी में बल्ले से भी कमाल दिखाया था और शानदार अर्धशतक जड़ा था।