जेसन होल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से कर दिया ऐसा कमाल जो पिछले 100 सालों से नहीं हुआ था

Updated: Sun, Oct 14 2018 13:30 IST
Twitter

14 अक्टूबर।  भारतीय क्रिकेट टीम ने अजिंक्य रहाणे (80) और ऋषभ पंत (92) की शानदार पारियों के दम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 367 रन बना लिए हैं। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 रनों की बढ़त बनाई है। स्कोरकार्ड

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर जारी इस मैच में भारत के लिए पहली पारी में पृथ्वी शॉ (70) ने भी अहम योगदान दिया। 

इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। इसके अलावा शेनन गैब्रिएल ने तीन और जोमेल वारिकान ने दो विकेट लिए।  वेस्टइंडीज ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए थे।  स्कोरकार्ड

वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन औसत के साथ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के एक कैलेंडर ईय़र में सबसे बेहतरीन औसत के साथ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

आपको बता दें कि बतौर तेज गेंदबाद जेसन होल्डर  का गेंदबाजी औसत पिछले 100 सालों में एक कैलेंडर ईयर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें