शानदार जीत दिलाने के बाद बुमराह ने क्रिकेट के भगवान सचिन की इस मामले में कर ली बराबरी
30 जनवरी, नागपुर (CRICKETNMORE)। नागपुर मे खेले गए दूसरे टी- 20 में भारत ने बेहद ही रामोंचक मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। इस शानदार जीत में जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई और आखिरी ओवर जब इंग्लैंड को केवल 8 रन की दरकार थी उस दबाव भरे माहौल में बुमराह ने केवल 2 रन देकर इंग्लैंड के जबड़े से जीत छिन लाए।
स्टोइनिस का ताबड़तोड़ शतक गया बेकार, न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया
डेथ ओवरों में अपने कमाल की गेंदबाजी के कारण बुमराह मैच के हीरो रहे और मैन ऑफ द मैच के खिताब भी अपने नाम करने में सफल रहे। बुमराह ने अपने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। टी- 20 में इस तरह की गेंदबाजी से बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत के लिए डेथ ओवर में उऩसे बेहतर और किफायती गेंदबाज कोई नहीं है।
OMG: जीत के बाद सहवाग ने दिया नेहरा और बुमराह को नया नाम
बुमराह ने अपने यादगार गेंदबाजी से क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर को भी चकित कर दिया है। सचिन ने भारत की इस जीत के तुरंत बाद ही ट्विटर पर नेहरा औऱ बुमराह की प्रशंसका करते हुए लिखा कि वाह, किस तरह से नेहरा औऱ बुमराह ने मैच का रूख भारत के तरफ मोड़ दिया। ऐसे ही भारत जीतते रहे..
शानदार जीत दिलाने के बाद बुमराह ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर की कर ली बराबरी...आगे क्लिक करके जाने
आपको याद हो कि तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरुआती दिनों में भारत को बिल्कुल ही इस अंदाज में मैच जीताया था। बात 24 नवंबर साल 1993 की है जब हीरो कर के सेमीफाइनल में ईडन गॉर्डन के मैदान पर सचिन ने भारत को 2 रनों से बेहद ही रोमांचक जीत दिलाई थी। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को अंतिम ओवर में जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर में भारत के कप्तान अजहर ने सचिन को गेंद थमाई और सचिन ने केवल 4 रन आखिरी ओवर में खर्च किए और 1 विकेट भी रन आउट करवाने में सफलता पाई थी। भारत यह मैच केवल 2 रन से जीतने में सफल रहा था।
यहां देखिए सचिन के आखिरी ओवर का रोमांच
उसी तरह से कल हुए मैच में बुमराह ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की और भारत को 5 रन से यादगार मैच जीता दिया।
देखिए बुमराह के आखिरी ओवर का रोमांच