VIDEO: स्पिनर जो रूट ने डाली खतरनाक बाउंसर, अबरार अहमद हो गए आउट

Updated: Tue, Oct 08 2024 21:47 IST
Image Source: Google

Joe Root Bouncer to Abrar Ahmed: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 1st Test) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तानी टीम ने पहली पारी में 556 रन बनाकर इस टेस्ट पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है जबकि इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। 

इंग्लैंड के करिश्माई क्रिकेटर जो रूट दूसरे दिन 32 रन बनाकर नाबाद हैं और तीसरे दिन इंग्लैंड को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। हालांकि, इंग्लैंड के लिए रूट ने दूसरे दिन बॉलिंग से भी कमाल दिखाते हुए एक विकेट चटकाया। रूट ने पाकिस्तान के ताबूत में आखिरी कील ठोकते हुए अबरार अहमद को बाउंसर पर आउट कर दिया।

अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मशहूर रूट ने अपने एकमात्र विकेट से पाकिस्तान की पारी को 556 रनों पर समेट दिया। ये घटना पाकिस्तान की पहली पारी के 149वें ओवर के दौरान हुई, जब इंग्लैंड लगातार पांच सेशन तक कड़ी मेहनत करने के बाद आखिरी सफलता की तलाश में था। इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने रूट को गेंद थमाई और उनके इस फैसले ने कमाल कर दिया। रूट ने अबरार को तेज बाउंंसर डाला जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था।

अपने स्पेल के सातवें ओवर में गेंदबाजी करते हुए जो रूट ने शुरुआत में तीन डॉट बॉल फेंकी, जिससे शतकवीर आगा सलमान दबाव में आ गए। हालांकि उन्होंने अपनी अगली दो गेंदों पर तीन रन दिए, लेकिन दिग्गज क्रिकेटर ने शानदार वापसी करते हुए अपनी आखिरी गेंद पर अबरार को आउट कर दिया। अबरार की उम्मीदों के विपरीत रूट ने राउंड द विकेट से बाउंसर फेंकी और अपनी रणनीति से बल्लेबाज को हैरान कर दिया। उनकी इस गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अब इस मैच में इंग्लैंड की टीम वापसी करेगी या पाकिस्तानी टीम अपना दबदबा कायम रखेगी ये हमें तीसरे दिन पता चल पाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें