एक सीरीज से बाहर होने के बाद भड़के करुण नायर, बोले- 'इससे बेहतर का हकदार था'

Updated: Mon, Oct 27 2025 16:32 IST
Image Source: Google

करुण नायर को इस साल इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज़ के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया था लेकिन जब वो इंग्लैंड में चार टेस्ट मैचों की आठ इनिंग्स में कुल 205 रन ही बना पाए, तो उन्हें वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ घरेलू सीरीज़ के लिए बाहर कर दिया गया। इतना ही नहीं, उन्हें सितंबर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार-दिवसीय मैचों और साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ आने वाले दो चार-दिवसीय मैचों के लिए भी इंडिया ए टीम में भी नहीं चुना गया।

इंडियन टीम से बाहर होने के बाद, करुण 2025-26 डोमेस्टिक सीज़न शुरू होने से पहले कर्नाटक में वापस आ गए और रविवार (26 अक्टूबर) को, उन्होंने शिमोगा के KSCA नवुल स्टेडियम में गोवा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप B मैच में सिर्फ 267 गेंदों (14 चौके और 3 छक्के) पर 174 रन की पारी खेली।

बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, नायर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर रिपोर्टर्स से बात की और जब उनसे टेस्ट टीम से बाहर होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें बेहतर समय की उम्मीद थी। नायर ने कहा, "ज़ाहिर है, ये काफी निराशाजनक है। पिछले दो सालों के बाद, मुझे लगता है कि मैं इससे कहीं बेहतर का हकदार था। एक सीरीज़ से भी ज़्यादा। टीम में कुछ लोग हैं जिन्होंने मुझसे इस बारे में अच्छी बातचीत की है कि उन्हें कैसा लगा। बस इतना ही।”

Also Read: LIVE Cricket Score

करुण ने आगे कहा, “ये बात दिमाग में बैठ जाती है। लेकिन दूसरा ख्याल ये होगा कि अपना काम करो, जो कि रन बनाना है और लोगों को अपनी राय रखने दो। ईमानदारी से कहूं तो, मेरा अगला टारगेट क्या हो सकता है? मैं बस देश के लिए खेलना चाहता हूं। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो अगली चीज़ ये होगी कि आप जिस टीम के लिए खेल रहे हैं, उसके लिए मैच जीतने की कोशिश करें।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें