IND vs AUS : केएस भरत को मिली टीम इंडिया की डेब्यू कैप, मां ने मैदान पर ही लगा लिया गले

Updated: Thu, Feb 09 2023 12:05 IST
Cricket Image for IND vs AUS : केएस भरत को मिली टीम इंडिया की डेब्यू कैप, मां ने मैदान पर ही लगा लिय (Image Source: Google)

IND vs AUS Nagpur Test : भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव और केएस भरत को डेब्यू का मौका मिला है। सूर्या को भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने डेब्यू कैप दी जबकि भरत को चेतेश्वर पुजारा ने उनकी डेब्यू कैप दी।

टीम इंडिया के लिए डेब्यू कैप पाकर भरत काफी इमोशनल नजर आए और इस दौरान स्टेडियम में उनकी मां भी मौजूद थी और वो भी मैदान पर अपने बेटे के इस खास को दिन को और खास बनाने के लिए पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने भरत को गले लगा लिया और दोनों को इस खास मौके पर इमोशनल देखा गया।सोशल मीडिया पर मां-बेटे की प्यारी सी तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

इसके अलावा बीसीसीआई ने भी केएस भरत का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भरत अपने डेब्यू के बारे में बात कर रहे हैं। भरत को इस मैच में डेब्यू का मौका तो मिल गया है लेकिन अब उन्हें इस मौके को भुनाना भी होगा क्योंकि अगर उनके बल्ले से रन नहीं निकले तो बेंच पर ईशान किशन बैठे हुए हैं ऐसे में रोहित शर्मा आगे आने वाले मुकाबलों में ईशान किशन को उनसे ऊपर तरजीह दे सकते हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

फिलहाल अगर इस टेस्ट मैच के पहले सेशन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पहले तीन ओवर में ही दोनों ओपनर्स आउट हो गए और कंगारुओं पर संकट के बादल मंडराने लगे थे लेकिन तभी मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर अपनी टीम की पारी को संवारने का काम किया। पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं और अभी भी लाबुशेन और स्मिथ नाबाद हैं ऐसे में भारतीय गेंदबाज किसी तरह से इस जोड़ी को तोड़ने की कोशिश करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें