Harry Brook ने हिला दी Joe Root की जड़े! ICC Test Rankings में सीनियर को पछाड़कर बने नंबर-1 बल्लेबाज़
Latest ICC Test Batting Rankings: इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट (Joe Root) लंबे समय से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स (ICC Test Rankings) में दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज़ बने हुए थे, लेकिन अब आखिरकार उनकी ये बादशाहत खत्म हो गई है। जी हां, आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग्स जारी कर दी है जिसके अनुसार जो रूट पहले पायदान से फिसलकर नीचे गिर गए हैं, वहीं 25 साल के हैरी ब्रूक (Harry Brook) अब नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज़ बन गए हैं।
हैरी ब्रूक ने वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल की बल्लेबाज़ी की थी। यहां उन्होंने इंग्लैंड के लिए पहली इनिंग में 123 रन और दूसरी इनिंग में तूफानी अर्धशतक लगाते हुए 55 रन ठोके थे। इन्हीं इनिंग्स का अब ब्रूक को फायदा मिला है। वो वेलिंग्टन टेस्ट के बाद 898 रेटिंग्स पॉइंट्स के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में एक पायदान ऊपर चढ़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
दूसरी तरफ जो रूट अब 897 रेटिंग्स पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं। गौरतलब है कि ताजा रैंकिग्स में ऑस्ट्रेलियन विस्फोटक बैटर ट्रेविस हेड को भी खूब फायदा हुआ है। भारत के खिलाफ एडिलेड में 140 रनों की पारी खेलने के बाद वो 6 पायदान ऊपर चढ़कर 781 रेटिंग्स पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इनके अलावा श्रीलंका के कामिन्दु मेंडिस भी एक पायदान ऊपर चढ़कर छठे स्थान और टेम्बा बावुमा तीन पायदान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर आ गए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिग्स के टॉप-10 खिलाड़ियों में भारत के सिर्फ दो ही खिलाड़ी मौजूद हैं। यशस्वी जायसवाल 811 रेटिंग्स पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत 724 रेटिंग्स पॉइंट्स के साथ 9वें स्थान पर हैं। गौरतलब है कि ऋषभ पंत 3 पायदान नीचे गिरे हैं।